MRI Scan कैसे होता है? What is MRI Scan, What is the cost of mri scan

 

    MRI Scan कैसे होता है? What is MRI Scan, What is the cost of mri scan

    दोस्तों आप लोगो ने तो MRI Scan के बारे में तो सुना ही होगा जिसमे पुरे शरीर को एक मशीन के अंदर डालकर शरीर का cheakup होता है अब कई लोगो के दिमाग में ये सवाल आता है की MRI स्कैन में क्या होता है इसे किस तरह से किया जाता है और इसे करने से पहले किन किन चीजो का ध्यान रखना पड़ता है What is the cost of MRI Scan और साथ ही साथ आपको बतायेगे क्या MRI Scan के दौरान जान भी जा सकती है तो दोस्तों आपको इन सभी सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल में मौजूद है.MRI Scan कैसे होता है


    MRI Scan कैसे होता है? What is MRI Scan, What is the cost of mri scan


    MRI Scan क्या होता है? What is the MRI Scan

    इसका पूरा नाम Magnetic resonance imaging होता है MRI मशीन में Magnetic Radio wave एवं कंप्यूटर की मदद से शरीर के अंदर की फोटो लिया जाता है ये हमारी शरीर में मौजूद छोटे छोटे प्रोटानों को एक साथ मिलाकर इनकी फोटो खिचता है और इससे डॉक्टर अच्छे से आपके बीमारी की गहन अध्यन करके इलाज करता है.

    पानी से बिजली कैसे बनती है

    MRI Scan क्यों किया जाता है? Why is an MRI scan done

    दोस्तों ये बात तो आप बड़े अच्छे से जानते होगे की MRI Scaning की टेक्नोलॉजी आने से मेडिकल के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्युकी इसकी मदद से डॉक्टर मरीज के शरीर में बिना किसी eqipment को पहुचाये बिना अन्द्रोनी अंगो को बड़े सटीकता से देख सकता है और उनके बारे में पता लगा सकते है

    • MRI Scan रोग एवं चोट में डॉक्टर की मदद करता
    • MRI Scan की मदद से यह नजर रखी जाती है की दवा चल रही है वो दवा उसके शरीर में फायदा कर रही है या नही
    • जब हम कोई खास काम कर रहे होते है तब दिमाग का कौन सा हिस्सा ज्यादा गतिशील रहता है यह भी MRI Scan से पता चलता है
    • MRI Scan के जरिये आपके दिमाग से जुड़ी समस्याओ का पता लगाया जाता है

    जैसे- ट्यूमर, कैंसर, मिर्गी जैसी चीजे MRI Scan  के द्वारा जाँच की जा सकती है

    • अगर दिमाग की सर्जरी होती है तो इसी के MRI Scan के जरिये Brain Maping की जाती है

    MRI Scan कैसे होता है? How is an MRI Scan done

    जब कभी किसी का MRI Scan होता है तो डॉक्टर उसके सभी कपडे उतरवाकर अस्पताल का कपड़ा पहनने को देता है और MRI Scan से पहले मरीज के शरीर से सभी मेटल की चीजे उतरवा दी जाती है

    जैसे – बेल्ट, अंगूठी, गहने आदि

    ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि MRI Scan के दौरान MRI मशीन में मौजूद चुम्बकीय क्षेत्र में न चपके उसके बाद मरीज को MRI मशीन के अंदर डाल दिया जाता है जिसके बाद मशीन शक्तिशाली मैगनेट रेडियोएक्टिव वेव और कंप्यूटर की मदद से मरीज के अंदर की तश्विरो को देखकर डॉक्टर पता लगाते है की शरीर के अंदर क्या तकलीफ है इस स्कैन में आपको 30 से 40 मिनट का समय लगता है

    MRI Scan से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    • किसी भी गर्भवती महिला को MRI Scan नही करवाना चाहिए
    • अगर आपके शरीर में कही मेटल डाली गई है तो डॉक्टर को अवश्य बताये
    • अगर आपके शरीर में कही टैटू या सर्जरी करवाई है तो डॉक्टर को बता दे

    जिससे की उन्हें यह पता चल सके की आपका शरीर किस जगह पर क्या कार्य करता है

    MRI Scan में कितना पैसा लगता है What is the cost of MRI Scan

    दोस्तों MRI Scan करवाने में आपको 1500 से 25000 तक लग सकते है यह निर्धारित करता है की आप अपने पुरे शरीर का MRI Scan करवाते है या किसी विशेष अंग का और उसी के हिसाब से पैसे भी देने पड़ते है और हर शहर के अस्पतालों में अलग अलग चार्ज लगता है ?

    हमे पूरी उम्मिद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकरी MRI Scan कैसे होता है? What is MRI Scan, What is the cost of mri scan आपको पसंद आई होगी

    इसे भी पढ़े -


    Video .



     

    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने