Seo Fraindly Article कैसे लिखे ? और google में अपनी पोस्ट को रैंक करे

 

    Seo Fraindly Article कैसे लिखे ? Google में अपनी पोस्ट रैंक कैसे करे ?

    दोस्तों अगर आप एक blogger है या blogging करना चाहते है तो seo का मतलब आप लोग तो खूब समझते है लेकिन कुछ blogger के लिए ये समझना मुश्किल होता है की आखिर seo fraindly article कैसे लिखे ?


    Seo Fraindly Article कैसे लिखे


    अगर आप wordpress में blogging करते है तो वहा पर आप कई सारे plugin का प्रयोग करके अपने आर्टिकल को seo fraindly बना सकते है वही अगर आप आप blogger में blogging करते है तो वहा आपको समझना होगा की seo fraindly article कैसे लिखे?

    Seo fraindly article क्या है ?

    Seo का पूरा नाम Search Engine Optimize होता है यह एक ऐसी टेकनिक होती है जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट को google search में रैंक करा सकते है और google से organic traffic पाकर अच्छी कमाई कर सकते है|

    अगर अपने पोस्ट को  seo fraindly लिखते है तो वह आसानी से बहुत से visiter आपके blogger website में पा सकते है.

    seo fraindly article लिखने से पहले आपको अपना एक keyword ढूढ़ ले और उसी keyword को फोकस करते हुए आप अपने आर्टिकल को लिखना शुरू करे|

    Keyword क्या है

    keyword का ऐसे शब्दों का वक्याश होता है जो की आपकी ब्लॉग में मौजूद होता है इसी की मदद से search engine आपके ब्लॉग तक पहुँच पाती है मतलब search result में आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल दिखाई देता है.

    नए ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे लाये 

    जैसे- seo fraindly article कैसे लिखे ? यह एक keyword है और आप इसी को search करके मेरी वेबसाइट तक पहुच पाए है

    चलिए अब आपको बताते है की seo fraindly article कैसे लिखे ?

    • अपने Keyword को अपने ब्लॉग के Title में अवश्य लिखे |
    • अब आप अपने keyword का इस्तेमाल अपने Coustome link में भी लिखे |
    • आप अपने keyword का इस्तेमाल ब्लॉग पोस्ट के पहले पैराग्राफ में लिखे |
    • यदि आप कोई image लगाते है तो उसके Alt text में अपने keyword को लिखे |
    • आप अपने keyword को ध्यान में रखकर H2 और H3 Heading में add करे |
    • आपके keyword से related जितने भी keyword आपको अपने पोस्ट में उसे बोल्ड करे |
    • अपने article के कुछ keyword को आप italic फॉर्म में लिखे |
    • अपने ब्लॉग के पोस्ट में Outbond link भी add करे 
    • आप अपने पोस्ट के search / meta Discription में अपने keyword को जोड़े |
    • आप अपने किसी दुसरे पोस्ट को भी अपने इसी पोस्ट में लिंक करे इसे ही internal लिंक कहते है 
    • अपने पोस्ट में Table of Containt अवश्य add करे |
    • आप अपने पोस्ट में FAQ भी जरुर लिखे इससे आपकी पोस्ट को रैंक होने में मदद मिलती है |

    अगर आप इन सभी स्टेप्स को अपने आर्टिकल में ठीक से फॉलो करते है अपने seo fraindly article लिखने के लिए तो आपका पोस्ट आसानी से google में rank हो जाता है |

    इसे भी पढ़े -



    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने