उत्तर प्रदेश के बारे में रोचक तथ्य || Intresting Fact about Uttar Pardesh
आज बात होगी
हमारे देश की एक ऐसे छोरो की जो गंगा किनारे रहते है देश के प्रधानमंत्री कौन
बनेगा यही से तय होता है यहाँ के लोग बड़े दिलदार होते है ये दोस्तों के लिए जान देते
है और दगाबाजो की जान ले लेते है यहाँ लिट्टी चोखा से लेकर जापानीस खाने हर तरह के
खाने खाने वालो की कोई कमी नही है भारत में और कोई ऐसा राज्य नही है जंहा खेती भी
होती है और आईटी में काम करने वाले लोग भी सबसे ज्यादा रहते है यहा प्यार और
राजनीति दोनों बड़ी शिद्दत से की जाती है यहाँ की लट्ठ मार होली पूरी दुनिया में
प्रसिद्ध है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है भारत के सबसे अनोखे राज्य उत्तर
प्रदेश की तो फिर देर किस बात की आइये चलते है उत्तर प्रदेश के एक अनोखे सफर में ..
उत्तर प्रदेश के बारे में रोचक तथ्य
Source : Youtube
उत्तर प्रदेश के
बारे में रोचक तथ्य
दोस्तों उत्तर
प्रदेश का नाम आते ही आपके मन में कानून व्यवस्था और क्षेत्रवाद और जातिवाद से भरी
राजनीति ही हमारे मन में आती है, गर्मी में यंहा की चिलचिलाती धुप और शर्दी में
जमा देने वाली ठण्ड ये सब तो आम बात है लेकिन यूपी के बारे में कुछ खास बाते भी है
जो आप नही जानते होगे
- सबसे पहले आपको बता दू की उत्तर प्रदेश की आबादी है लगभग 30 करोड़ यंहा की आबादी के कुल 75% लोग गाँव में रहते है और 25% शहर में बसते है उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे 1 अप्रेल 1937 में कुछ खास कारणों के चलते एक राज्य बनाया गया
- यूपी भारत में होने वाली किसी भी घटना में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है ये राज्य राजनीती से लेकर इकॉनमी की शीर्ष पर रहता है सारी दुनिया में उत्तर प्रदेश आगरा का ताजमहल, लखनऊ की नजाकत, बनारस के घाट कनपुरिया मिजाज, प्रयागराज का संगम, अयोध्या का राम मंदिर, आदि के लिए जाना जाता है
- उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है लेकिन यंहा के लोग हिंदी को ही अलग अलग रूपों में बोलते है यहा की आपसी बातचीत में गलियों का भरपूर उपयोग किया जाता है लेकिन कोई बुरा नही मनाता
- भारत सरकार का चिन्ह मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा वाराणसी के पास सारनाथ में बनाया जिसे 1947 के बाद अपना राष्ट्रिय चिन्ह बना लिया था
- यूपी के लोग इस जुगाड़ में रहते है की इनका काम किसी जुगाड़ से हो जाये
- यूपी की ये बात खास है यहा हर कोस में पानी का स्वाद बदल जाता है और हर ढाई कोस में भाषा बदल जाती है एक ही जिले में थोड़ी थोड़ी दूर में भाषा का फर्क है जोकि यहा आके ही समझा जाता है दोस्तों आगर आपको स्विट्ज़रलैंड के गाय के गले की घंटिया लुभाती है तो वाओ कहने से पहले जान ले की ये घंटिया यूपी में ही बनाई जाती है जी हां यूपी के एक जिले एटा के गाँव जालेसर में हर साल भारी मात्र में इन पीतल घंटियों को बनाकर बेंचा जाता है
उत्तर प्रदेश के मनोरंजन
उत्तर प्रदेश को
अपनी अनूठी कल्चर के लिए जाना जाता है इसमें तरह तरह के डांस, त्यौहार, म्यूजिक,
ड्रामा सब कुछ है दुनिया भर में पोपुलर कत्थक की उत्पत्ति यूपी में ही हुई थी फोक
डांस जिसे रुस्सियन कहा जाता है ये भी वहुत पोपुलर है नौटंकी यहाँ पब्लिक ओप्रतिव
थीएटर ऑफ़ पेर्फोम्स है हिंदी सिनेमा आने से पहले सबसे ज्यादा मनोरंजन नौटंकी से
किया जाता है जिसमे घरेलू लडकियों का जाना मना होता था नौटंकी जब शुरू हुई थी तब
ये बढ़िया थी लेकिन समय के साथ ये साथ ये अश्लील डांस में बदल गयी |
उत्तर प्रदेश के खेल
स्पोर्ट्स में
यूपी बहुत तेज है यहा के पारम्परिक खेलो में स्विमिंग,रेसलिंग, वाटर सपोर्ट और
कुश्ती शामिल है, हॉकी खेल के सबसे महान खिलाडी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र
जी का नाम इलाहाबाद ब्रिटिश भारत में हुआ था जो अब उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के
नाम से जाना जाता है
उत्तर प्रदेश में जातिवाद
यूपी के कुछ बात
बहुत अजीब है सुनने में जैसे की यूपी में जाती भेद बहुत है यहा ब्राम्हण को सबसे
आगे जगह मिलती है या ब्राम्हण परिवारो में जनेऊ संस्कार का बहुत इम्पोर्टेन्ट होता
है जब लडको का जनेऊ संस्कार होता है तो लडको को लंगोट पहनकर भीख मांगनी पड़ती है एक
बार जनेऊ हो जाने के बाद उसे सारी उम्र जनेऊ को धारण करना पड़ता है और हर बार पेशाब
जाने से पहले कान के उपर चढ़ाना होता है
उत्तर प्रदेश का अनोखा गाँव
उत्तर प्रदेश के
मुजफ्फरनगर जिले के एक गाँव का नाम Snapdeal.com नगर है पहले गाँव का नाम शिवनगर था तब गाँव के लोगो को पानी के लिए
दूर जाना पड़ता है तब Snapdeal नाम की एकॉमर्स
कम्पनी ने 14 हैंडपंप लगवाए थे और तभी से इस गाँव का नाम Snapdeal.com पढ़ गया
दोस्तों उत्तर
प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जो 9 राज्यों के साथ अपनी सीमाए साझा करता है
उत्तर प्रदेश का इकॉनमी
उत्तर प्रदेश का
मुख्य इनकम सोर्से है कृषि इसके आलावा और भी कई सोर्सेस है जैसे कनौज जिले में
इत्र भरी मात्रा में बनाया जाता है अगर आप कभी इस शहर में जाये तो यहा की हवा में
गुलाब की खुसबू आसानी से मिल सकती है यहाँ के खेतो में फसल से ज्यादा फूलो जैसे
गुलाब, गेंदा और मेंहदी की पैदावार होती है साथ ही यूपी की इकॉनमी राजधानी है
कानपुर कानपुर के आसपास सभी कारखाने लगे हुए है आपको ये भी बता दे की यूपी में
भारत की सबसे ज्यादा बीडी और तम्बाकू बनाई जाती है और पूरी दुनिया में सप्लाई भी
की जाती है
उत्तर प्रदेश के त्यौहार
उत्तर प्रदेश
संस्कृत और इतिहास से भरपूर राज्य है यूपी के कानपुर मे होली सिर्फ एक दिन ही नही
बल्कि पुरे 10 दिन मनाई जाती है यंहा गंगा मेला लगने तक रोज एक दुसरे पर रंग डालते
है वही मथुरा का लठमार होली पुरे भारत में प्रसिद्ध है
उत्तर में घुमने के लिए जगह
ताजमहल
दोस्तों दुनिया
के सात अजूबो में शामिल आगरा का ताजमहल उत्तर प्रदेश में ही है अगर बात हो लोकल या
फोरेन टूरिस्ट की तो लोगो के लिए ताजमहल सबसे टॉप में स्थित है ताजमहल शुबह 6 बजे
से शाम 6 बजे तक खुलता है लेकिन शुक्रवार को नमाज के कारण ताज महल बंद रहता है
बुलंद दरवाजा
अगरा जिले के
बुलंद दरवाजा को बादशाह अकबर ने गुजरात जितने के ख़ुशी में बनवाया था बुलंद दरवाजा
को फतेहपुर सिकरी भी कहा जाता है
नोएडा
अगर आपको यूपी
का मोर्डेन स्टाइल देखना हो तो आप नोयडा जरुर जाये यहाँ आपको बड़ी बड़ी बिल्डिंग
देखने को मिलेगी जो आपको और कही नही देखने को नही मिलगी यहाँ पर बड़े बड़े माल और यही
पर आपको सबसे ज्यादा लोग पार्टी करने वाले मिलेगे
वाराणसी
वाराणसी
प्रधानमत्री मोदी जी का पार्लियामेंट्री एरिया है ये दुनिया का सबसे पुराना शहर है
कहा जाता है एक समय में यहाँ के लोग आपसी बातचीत भी शास्त्रों की भाषा में किया
करते थे इसी कारण यहाँ की भाषा और संस्कृत बेहद समृद्ध है वाराणसी हिन्दुओं का
धार्मिक जगह है इसलिए इसकी बहुत मान्यताए है
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश का
प्रयागराज जिला हाईकोर्ट और यूनिवर्सिटी से ज्यादा अपने दो नदियों के संगम के लिए
मशहूर है यहाँ यमुना और गंगा का संगम होता है हिन्दुओ के लिए ये बेहद धार्मिक स्थल
माना गया है
तो दोस्तों ये
था उत्तर प्रदेश आपको कैसा लगा हमें कम्मेंट करके जरुर बताये
आगे पढ़े :