How to Join ISRO after 12th Class In Hindi || How To Become A Scientist In ISRO

How to Join ISRO after 12th Class? In Hindi

वैसे ISRO का नाम आप लोगों ने सुना ही होगा ISRO का मतलब Indian Space Research Organization होता है भारत सरकार की space Agency है जिसका हेडक्वाटर बेंगुलुरु में है ये प्राचीन संगठनों में से एक है और स्पेस रिसर्च में इंटरेस्ट रखने वाला हर स्टूडेंट इस Organization का हिस्सा बनना चाहता है और इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए इसमें कई सारे ऑप्शन भी होते है लेकिन अगर आप Class 12 (how to join isro after 12th) के बाद इसरो जाने का रास्ता जानना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 3 Entreance Exams के ऑप्शन्स होते है जिसमें से कोई भी एक एग्जाम क्लियर करके आप इसरो पहुचने का रास्ता खोल सकते है और इन्ही 3 एक्साम्स के बारे में हम आज के इस लेख में बात करने वाले है 


How to Join ISRO after 12th Class In Hindi
How to Join ISRO after 12th Class In Hindi

                         

 

तो चलिए शुरू करते है और जानते है इन 3 Entreance Exams के बारे में –

Exams for Join ISRO

  • JEE Advanced
  • Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna (KVPY)
  • State and Central Board (SCB) Based Aptitude Test


JEE Advanced

क्लास 12 पास स्टूडेंट अगर इसरो में जाना चाहते है तो इसके लिए उन्हें Indian Institute of space scince and Technology (IIST) में एडमिशन लेना होगा इसके लिए आपको JEE Mains और JEE Advanced एग्जाम क्लियर करना होगा और इसके बाद आप IIST के लिए अप्लाई कर सकते है क्युकी IIST JEE Advanced के स्कोर को एक्सेप्ट करता है और आपकी रैंक के base पर आपको सेलेक्ट किया जायेगा यानि PCM स्टूडेंट इस एग्जाम के जरिये IIST में अप्रोच कर सकते है और IIST से पढने के बाद ISRO में Scientist या Engineer के तौर पर डायरेक्ट सेलेक्ट हो सकते है लेकिन इसके लिए आपका CGPA 7.5 से ज्यादा होना चाहिए तभी आप डायरेक्ट भर्ती का हिस्सा बन पायेगे 


Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna (KVPY)


KVPY एक National Lavel Scholarship Exam है जिसे हर साल Indian Institute of scince IISC Bengaluru scince student के conduct करता है जिसे PCB और PCM स्टूडेंट दे सकते है इसकी 3 Streams होती है 

  • Stream SA
  • Stream SX
  • Stream SB



Stream SA 

  • Stream SA के लिए eligible होने के लिए यह निम्न स्ट्रेप है 
  • आपका 10 पास होना चाहिए 
  • Math और Scince विषय में 75% मास्क होने चाहिए 


Stream SX

  • 12 क्लास PCM या PCB से पास होना जरुरी है 
  • आपके minimum 75% मास्क होने चाहिए 


Stream SB

  • इसके लिए UG First Year Candidates योग्य होते है 
  • इसमें आपके कम से कम 60% मास्क होने चाहिए 
  • Basic Scinces में UG डिग्री करने वाले Candidates के पास Physics, Chemistry, Mathematics और Biology जैसे सारे सब्जेक्ट होने चाहिए 
  • ये एग्जाम ऑनलाइन होते है जिसे Cmputer Based Testing – CBT भी कहा जाता है 

इसमें 2 Round होते है 

  • Aptitude Round
  • Interview Round 


इस एग्जाम को पास करके आपको IISC में direct admission मिल सकता है और IISC के campus सिलेक्शन के जरिये आप ISRO में recruit हो सकते है 


State and Central Board (SCB) 

Indian Institute of space science and research यानी IISER अपनी 5 years BS-MS Degree Course में 3 चैनल्स में एडमिशन देता है 

  • JEE Advanced
  • KVPY
  • SCB


How to Join ISRO after 12th Class

JEE Advanced और KVPY चैनल से अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को direct एडमिशन मिल जाता है जब SCB चैनल से अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को IISER Aptitude Test में क्लियर होना पड़ता है इसे PCM या PCB स्टूडेंट्स दे सकते है ये Cmputer Based Test – CBT होता है जिसे क्लियर करके आप IISER में एडमिशन ले सकते है और यहाँ से स्टडी करने के बाद ISRO में Scientist या Junior Research Fellow जैसे पोस्ट के मिलने की आशा काफी बढ़ जाती है और इस तरह Class 12th Scince Stream से क्लियर करने वाले ऐसे स्टूडेंट जो की ISRO में जाना चाहते है और जिनके पास PCM या PCB सब्जेक्ट हो वो  इन 3 तरीके से ISRO से जुड़ सकते है तो लग जाइये अपने मिशन पर और Hindipidiaa की टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाये 




एक टिप्पणी भेजें

Welcome to Hindipidiaa.Online

और नया पुराने