बीयर के बोतल का रंग ब्राउन या ग्रीन क्यू होता है

बीयर के बोतल का रंग ब्राउन या ग्रीन क्यू होता है 

बीयर जिसे दुनिया का सबसे पॉपुलर पेय माना जाता है और हममे से अधिकतर लोगों ने बीयर पी ही होगी या देखी होगी लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की बीयर की बोतल का कलर ब्राउन या ग्रीन क्यू होता है लेकिन उसे जानने से पहले हम बीयर के इतिहास के बारे मे जान लेते है 

बीयर का इतिहास 



बीयर का इतिहास 

दोस्तों हम आपको बता दे की बीयर हमारी इस दुनिया का सबसे पुराना पेय पदार्थ माना जाता है दोस्तों अब तक मिली बीयर की पहली रासायनिक रूप की पुष्टि 5 वी शताब्दी मे ईरान मे की गई थी और दोस्तों बीयर को मिस्त्र और मेसोपोटामिया के इतिहास मे लिखित रूप मे बताया गया है की बीयर उस व्यक्त भी पूरी दुनिया मे फैला हुआ था, इस हिसाब से यह दुनिया का सबसे पुराना पेय पदार्थ माना जाता है । 

:- ड्रग्स कैसे बनती है, ड्रग्स की खोज कब हुई और किसने किया

बीयर का आविष्कार कहा हुआ था 

इसका निर्माण सर्वप्रथम ईरान मे जाग्रोस पर्वत मे गोडीन टेपे मे हुआ था इस हिसाब से हम यह कह सकते है की बीयर का आविष्कार ईरान मे हुआ था। 

बीयर के बोतल का रंग ब्राउन या ग्रीन क्यू होता है

दोस्तों इसका कारण यह है की ये दोनों कलर सूर्य से आने वाली अल्ट्रावाइलेट किरणों को रोकते है ऐसा भी देखने को मिल है की अल्ट्रावाइलेट किरने बीयर का टेस्ट बदल देती है। कई सालों पहले बीयर पारदर्शी कांच की बोतलों मे ही आती थी लेकिन फिर ये महसूस किया गया की जैसे ही वो सूर्य की किरणों के संपर्क मे आती है, उसका टेस्ट बदल जाता है। इसलिए बीयर को ब्राउन कलर की बोतलों मे रखा जाने लगा। ग्रीन कलर की बोतल इसलिए इस्तेमाल मे लाई गई क्युकी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्राउन कलर की बोतल कम पड़ गयी थी। 


खैर बीयर की बोतल का रंग ब्राउन हो या ग्रीन बीयर अंदर जाने के बाद सब कुछ सतरंगी ही दिखता है। 

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to Hindipidiaa.Online

और नया पुराने