अफगानिस्तान पर भारत को मिली बड़ी जीत, हारा पाकिस्तान | Afghanistan Food Crisis | India-Iran | PM Modi

अफगानिस्तान पर भारत को मिली बड़ी जीत

    Afghanistan Food Crisis: अफगानिस्तान जिस तरह के मानवीय से जूझ रहा है उसे देखते हुए भारत और ईरान ने एक बड़ा फैशला ले लिया है ये फैसला भुखमरी मे जी रहे अफगानी लोगो के लिए किसी जीवनदान से कम नही है भारत और ईरान के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के होश उड़ गए है। 

    Afghanistan Food Crisis
    Afghanistan Food Crisis


    Afghanistan Food Crisis

    आपको बता दे की पाकिस्तान लगातार ये कोशिश मे लगा था की कोई भी तीसरा देश अफगानिस्तान  तक मदद न पाहुचा पाये ताकि हर छोटी मोटी चीज के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान के आगे गीदगिड़ाना पड़े लेकिन अब पाकिस्तान के सारे मंसूबो पर पानी फिर गया है।

    : Top Power of Prime Minister of India प्रधानमंत्री के कार्य और शक्तियां

    आपको बता दे की भारत कोरोना और भुखमरी की मार झेल रहे अफगानिस्तान मे गेंहू और दवाईया भेजने की कोशिश कर रहा था लेकिन पाकिस्तान के बीच मे पड़ने से समान को अफगानिस्तान पाहुचने मे भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था पाकिस्तान अपनी भगौलीक स्थिति का नाजायज फायदा उठा रहा था भारत जो भी समान सड़क के रास्ते अफगानिस्तान पहुचाना था उसमे पाकिस्तान अडचने पैदा कर रहा था


    पाकिस्तान का मशला  

    लेकिन भारत ने इस मुश्किल से निपटने के लिए एक जबर्दस्त तरीका निकाला है और एक ही झटके मे पाकिस्तान को उखाड़ फेका अफगानिस्तान तक भारत की मानवीय सहायता पाहुचे इसके लिए अब ईरान सामने आ गया है ईरान ने भारत को ऑफर देते हुए कहा है आप हमारे देश के रास्ते अफगानिस्तान मे गेंहू और द्वाईया भेज सकते है इस प्रस्ताव को ईरान के विदेश मंत्री ने भारत को दिया है। 

    क्या होगा अगर ओमीक्रॉन वायरस भारत मे फ़ैला

    इससे पहले भी दो बार भारत ने अफगानिस्तान मे मदद भेज चुका है पहली खेप एक विशेष चार्टेड प्लेन से भेजी गई थी और बाद की सहायता ईरान की मदद से काबुल भेजी गई थी। भारत ने अफगानिस्तान को 50000 टन गेंहू की आपूर्ति का वादा भी किया था जो अभी तक पूरा नही हो सका क्यूकी पाकिस्तान के सड़क मार्ग के जरिये अफगानिस्तान को सहायता पाहुचने के तौर तरीके के बारे मे इस्लामाबाद अभी तक फैसला नही कर सका है लेकिन भारत के पास अब ईरान के जांबहार बन्दरगाह के जरिये अफगानिस्तान को सहायता भेजने का विकल्प और भी बढ़िया तरह से खुल गया है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने