जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है । जेल कैसा होता है । Prison system in India.

 

जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है । जेल कैसा होता है। Prison. Prison system in India.

    बच्चा बच्चा ये जनता है की अगर उससे कानून के दायरे के खिलाफ कोई गलती होगी तो उसे जेल जाना पड़ेगा और फिर वहा पर उसकी दुनिया पूरी तरह बदल जाती है क्युकी एक मुजरिम होने के नाते उसे पूरी तरह नजरबंद रखा जायेगा और उसी जेल में उसे अपनी जिंदगी काटनी होगी हमे पता है कि इस तरह की जिंदगी के बारे में सोच कर भी आपकी रूह काँप जाती है पर ये भी सच है की यहा न सिर्फ लोग रहते है बल्कि कुछ लोगो को तो अपनी पूरी जिन्दगी जेल में बितानी पड़ती है ऐसे में उनकी जिंदगी किस तरह होती है और दिनचर्या में क्या क्या चीजे शामिल होती है ये सब आज हम आपको बतायेगे | जेल के अंदर कैदी 

    जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है
    जेल के अंदर की एक झलक 


    कोई कैदी जेल कैसे जाता है जेल के अंदर कैदी  कैसे रहते है 

    दोस्तों हमारे देश में जो एक चीज सबको मिली है वो है आजादी वह कुछ भी कही भी अपनी मर्जी के हिसाब से कर सकता है लेकिन अगर एक बार उसी आजादी का नाजायज फायदा उठाकर उसने कुछ ऐसा काम कर दिया जो कानून के खिलाफ है तो उसकी आजादी भी छीन जाती है और उसे जेल भेजने की प्रकिरिया शुरू हो जाती है क्युकी कोई मुजरिम जब जुर्म करता है तो उसे डायरेक्ट जेल नही भेजा जाता बल्कि उसके उपर क्राइम के चार्जेज लगते है और फिर उसे हिरासत में लिया जाता है

    जिसके बाद ये तय किया जाता है की उसे बेल मिलेगी या नही अगर जुर्म बड़ा होता है तब उसे बेल नही मिल पाती और फिर कोर्ट कचहरी का चक्कर शुरू हो जाता है और तब तक उसे जेल में ही रहना पड़ता है और आपको तो पता ही है की एक बार कोर्ट कचहरी का चक्कर शुरू हो जाता है तो पूरी जिन्दगी चलता ही रहता है. जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

    कैदी के जेल जाने का पूरा प्रोसेस

    दोस्तों जब किसी कैदी को जेल में लाया जाता है तब उसी पूरी चेकिंग होती है की कही उसके पास कोई हथियार तो नही और जब सारी चेकउप हो जाती है तो उसका मेडिकल चेकअप कराया जाता है और इन सभी प्रक्रियाओ को पार करने के बाद कैदी को जेल के अंदर छोड़ा जाता है जहा उने ड्रेस व् कैदी नंबर दिया जाता है जिन कैदियों के बारे में पता होता है की ये जल्दी रिहा हो जाते है उन्हें ये सब चीजे नही दी जाती और वो अपने ही कपड़ो में जेल में रह सकते है

    और यही से एक कैदी की जिंदगी शुरू होती है जहा पर पुराने व् बड़े जुर्म करने वाले कैदी अपना बर्चस्व रखते है और अपना सारा काम नए कैदियों से करवाते है .जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

     

     

    कैदी जेल में क्या काम करते है

    वैसे जेल के सभी काम कैदी ही करते है चाहे साफ सफाई हो या खाना बनाना यहाँ पर अगर आपके पास कोई हुनर है तो आपको वो काम दिया जायेगा हा इन कामो के लिए आपको पैसे भी मिलते है ये पैसे ज्यादा तो नही होते लेकिन कैदियों के आत्मबल को बनाये रखते है. अगर आप काम नही करना चाहते तो आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है . जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

     

    जेल में क्या खाना दिया जाता है 

    अगर आप भी ये सोचते है की फिल्मो में दिखाए जाने वाले रुखा सुखा खाना नही दिया जाता बल्कि जेल का  अपना एक टाइम टेबल होता है हा कुछ ही जेल ऐसे है जहा पर कैदियों को रुखा सुखा खाना दिया जाता है लेकिन अधिकतर जेलों में कैदियों के खाने पिने में विशेष ध्यान दिया जाता है और उन्हें सादा एवं साफ भोजन दिया जाता है और उन्हें सादा भोजन इसलिए दिया जाता है

    ताकि कोई कैदी बीमार न हो क्युकी कैदी का बीमार पड़ना जेल वालो के लिए घाटे का सौदा होता है इसलिय कैदी को हमेशा सुरक्षित रखने के कोशिश की जाती है इन्हें सुबह पोहा उपमा दिया जाता है और दोपहर में रोटी सब्जी व् दाल दिया जाता है और सब कुछ कम मसाले व नमक का होता है अगर शाम के खाने की बात करे तो इन्हें शाम को 7 बजे खाना इनके बैरक में मिल जाता है अब वो कैदी के उपर है की वो इसे कब खाता है लेकीन त्योहारों में यहा अच्छे अच्छे खाने और मिठाइयाँ बनती है |

    हा अगर कैदी चाहे तो जेल के कैंटीन से खाना खरीद के खा सकता है पर कुछ भी खरीदने के लिए यहा पैसे नही लगते बल्कि उन्हें एक टोकन दिया जाता है और हर टोकन में कैदी का अपना नम्बर होता है टोकन इसलिए दिया जाता है ताकि वह चोरी और कोई छीन न सके |जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

    कैदी से मिलने का समय

    कैदी से मिलने के लिए उनके परिवार वाले एक निर्धारित समय पर ही जाकर कैदी से मिल सकते है जिसके लिए उन्हें पहले से ही एंट्री करानी पड़ती है ताकि ये पता चल सके की कौन से कैदी से मिलने के लिए कौन आया है और ये सारी चीजे क्रम से होती है कैदियों को खाने पिने की चीजो के साथ टोकन कंबल रजाई भी दे सकते हैजेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

    अब दोस्तों आप जेल के बारे में सबकुछ जानकार ये समझ गए होगे की जेल की दुनिया से बाहर की दुनिया लाख गुना बढ़िया है जहा पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ भी कर सकते है इसलिए कभी भी कुछ ऐसा काम मत करियेगा की आपको जेल का मुह भी देखना पड़े जेल के अंदर कैदी कैसे रहते है 

    बाकी आपको जेल के दुनिया के बारे में क्या कहना है हमे कम्मेंट करके जरुर बताइयेगा

    इसे भी पढ़े :

    विडियो में समझे :







    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने