फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये | What is Freelance and How to Earn Money
अगर आप किसी दुसरे की नौकरी नही करना चाहते है और खुद का बिज़नस करना चाहते है लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नही है बिज़नेस के लिए अगर आप के पास किसी भी चीज का हुनर है जिसे आप बढ़िया तरीके से कर पाए तो फ्रीलांसिंग एक बढ़िया माध्यम हो सकता है इसमें आप अपनी मन मुताबिक और अपनी फायदे के अनुरूप कार्य कर सकते है और आप के द्वारा किये गए मेहनत के सारे पैसे बिना किसी कमीशन के सीधे आपके भारतीय सेविंग अकाउंट में आ जाती है और सारा प्रॉफिट केवल आपका ही होगा और अब आप सोच रहे होगे की आखिर फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये | What Freelance and How to Earn Money तो चलिए आज हम आपको बताते है
फ्रीलांसिंग क्या है |
फ्रीलांसिंग क्या है What is Freelance
फ्रीलांसिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके आप लाखो रूपये महीने का कमा सकते है यहा पर कोई किसी का मालिक नही होता यहा आप स्वय अपने मालिक होते है.
हालाँकि फ्रीलांसिंग शुरू करने से आप एक बात का जरुर ध्यान रखे की कही आप जिस वेबसाइट में काम कर रहे है वह कोई फर्जी वेबसाइट तो नही है क्युकी ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता है तो आप जब भी फ्रीलांसिंग करे तो उस वेबसाइट के बारे में रिसर्च जरुर कर ले.
हालाँकि कई ऐसे भी वेबसाइट है जो बहुत ही विश्वश्नीय है और पिछले कई सालो से मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है जिसकी डिटेल हम आगे आपको बतायेगे.
फ्रीलांसिंग कैसे काम करता है How Freelancing works
इसे आप एक उदाहरण से बढ़िया से समझ सकते है
जैसे – मान लीजिये आप एक blogger है और आप एक कंटेंट राइटर ढूढ़ रहे है तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट में जाते है और आप वहा एक कंटेंट राइटर देखते है और आप उसे हायर करके काम देते है जब वह आपके लिए कंटेंट लिखता है तो आपसे इसके बदले में अपनी फीस लेता है यही होता है फ्रीलांसिंग की आप दुसरे का काम करे और बढ़िया पैसे कमाए.
फ्रीलांसिंग के लिए बढ़िया वेबसाइट Best Website for Freelancing
वैसे तो फ्रीलांसिंग के लिए इन्टरनेट पर हजारो वेबसाइट मौजूद है लेकिन जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की आपको केवल प्रोफेशनल वेबसाइट के जरिये आपको फ्रीलांसिंग करनी है
ये कुछ फ्रीलांसिंग कम्पनी की प्रोफेशनल वेबसाइट है –
आदि कुछ प्रोफेशनल वेबसाइट मौजदू है जिसके जरिये आप निश्चिंत होकर फ्रीलांसिंग कर सकते है.
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए How to earn money from Freelancing
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के हजारो तरीके है लेकिन आपको वही काम करना है जिसमे आप माहिर हो
जैसे –
- Containt Writer
- Stock Photography
- Magazine article writer
- Translator
- Voice Over Artist
- Blogging
- Teaching
- Advertising
- Grafix design
- Programing
- Music Writing
- Photo editing
- Video editing
- Online Research
- Social media management
- Podcast
- Fitness Training
- Real Estate
जैसे हजारो काम है जिसके जरिये आप कमाई कर सकते है
इसे भी पढ़े ब्लॉगर में ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल कैसे बनाये How To Create Profile in Freelancing site.
अब आप जिस भी काम में माहिर हो उसी के हिसाब से आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है और इसमें अपने बारे में अच्छा लिखे और अपने पुराने काम के बारे में भी लिखे आपकी प्रोफाइल दुसरे से अलग होनी चाहिए क्युकी आपको जो काम देता है वो आपकी प्रोफाइल ही देखकर आपको काम देते है आपकी प्रोफाइल जितनी अच्छी होगी आपको उतना ज्यादा काम मिलता है