बिजली कैसे बनती है | पानी से बिजली कैसे बनती है | जानिये पूरी जानकारी हिंदी में

 

पानी से बिजली कैसे बनती है।।How to make electricity from water


बिजली कैसे बनती है
बिजली कैसे बनती है

    बिजली यानि की इलेक्ट्रिसिटी आज हमारे दैनिक जीवन की अहम कड़ी बन चुकी है जिसके बिना जीना हमारे लिए पूरी तरह दुश्वार हो जायेगा क्युकी आज आप जिस मोबाइल या लैपटॉप में हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे है वो भी बिजली से ही चार्ज होता है आप जंहा बैठे होगे वहा चलने वाला पंखा भी बिजली से चलता है यहा तक की आप रात के अँधेरे में जिस रौशनी को देख पाते है वो भी बिजली से ही मुमकिन हो पाती है | पानी से बिजली कैसे बनती है

    अब आप लोग समझ गए होगे की बिजली हमे कितना कुछ देती है और ये तो हमने फिर भी कम बताया बिजली का महत्व हमारी जिंदगी में बहुत ज्यादा है ऐसे में क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है की बिजली कैसे बनती है | अब हमे पता है आप में कई लोग बोलेगे की बिजली कई तरीको से बनती है जो बिलकुल सही भी है | लेकिन इसका जो सबसे अहम श्रोत होता है वो है पानी से बनने वाली बिजली तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की बिजली कैसे बनती है .


    बिजली के कार्य  बिजली कैसे बनती है

    दोस्तों मात्र एक स्विच दबाने मात्र से हमारे घर के लाइट पंखे चलने लगते है ये सब इलेक्ट्रिकसिटी के माध्यम से पूरा हो पता है हम आज साधारण जिन्दगी इस लिए जी पा रहे है क्युकी हमारे पास इलेक्ट्रिसिटी की पॉवर है और अगर ये न होती तो हम इन्शान इतनी तरक्की में न पहुच पाते और इस चीज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जिन शहरो में इलेक्ट्रिकसिटी दिन रात रहती है वंहा पर विकास दर उन शहरो के मुकाबले बहुत ज्यादा है जहा पर इलेक्ट्रिकसिटी जाने की सम्भावना ज्यादा होती है जिन इलाको में बिजली होती ही नही है वो इतने पिछड़े होते है की इसका अंदाजा आप लगा सकते है क्यों आप लोग भी कभी न कभी बिना बिजली वाले गाँव के बारे में सुना होगा |

    अब आप समझ गए होगे की केवल बिजली ही तय करता है कौन सा इलाका किस लेवल का है बिजली का कितना महत्व है ये हमें आपको बताने की जरूरत ही नही है लेकिन हां हम आपको जरुर बतायेगे की आखिर हमारे जीवन की इतनी महत्वपूर्ण चीज बिजली बनती कैसे है

    बिजली बनाने के तरीके बिजली कैसे बनती है

    बिजली बनाने के कई तरीके है जिसमे से विंड एनर्जी हो या सोलर एनर्जी हम संभी तरीको का इस्तेमाल करके बिजली बना सकते है क्युकी जितने भी तरीके है उनमे से कम बिजली एक साथ  बन पाती है जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है की अभी इतने ज्यादा सोलर प्लांट नही लगे है और न ही हवा से बिजली पैदा करने वाली पवन चक्की हर जगह मौजूद है

    पानी से बिजली कैसे बनती है 


    पानी से बिजली कैसे बनती है
    Turbine Generator

    बिजली कैसे बनती है


    इसलिए आज पानी की मदद से ज्यदा से बिजली बनाते है जिसे हम हैड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट कहते है |दोस्तों हैड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनवाने में शुरुवात में तो अच्छा खासा पैसा लगता है लेकिन जब एक बार ये पॉवर प्लांट लग जाता है तो इससे पैदा होने वाली बिजली की कास्ट कम आती है इस तरह के हैड्रोक्लोरिक पॉवर प्लांट ऐसे जगहों में बनाये जाते है जहा पर बरसात या बर्फ के पानी को बांध बनाकर इकठ्ठा किया जा सके और फिर हैड्रोक्लोरिक पॉवर प्लांट में पानी को एक उचित स्थान पर इकठ्ठा करके ऊंचाई से लगे turbine के पखुडियो में गिराया जाता है ताकि turbine तेजी से घुमने लगता है तो उसमे लगा जेनरेटर इलेक्ट्रिक एनर्जी क्रिएट करता है

    वैसे दोस्तों देखा जाये तो ये पूरा प्रोसेस काफी लम्बा चौड़ा होता है और वो चीजे आपके समझने के लिए सही नही है अगर हम साफ शाब्दो में कहे  की बिजली कैसे बनती है तो आप ये समझ लीजिये की जब आप किसी छोटे से पंखे की मोटर को घुमाते है तो आप देखेगे की मोटर की पॉजिटिव और नेगेटिव तारे में एक्टिविटी क्रिएट होने लगती है और आप इस छोटे मोटर से एक बल्ब जला सकते है अब आप यही सोच लीजिये की जब बिजली ज्यादा मात्रा में बनानी होती है उसके मोटर कितने बड़े होगे |

    इसे भी पढ़े :  प्रधानमंत्री के कार्य और शक्तियां

    निष्कर्ष

    अब मुझे लगता है की आप समझ गए होगे की बिजली पानी से नही बनती बल्कि पानी के द्वारा लगने वाले बल से जब पंखा घुमने लगता है तब वह बिजली का निर्माण होता है |

    आगे पढ़े :

    Video 

    video source : Prazapati News


    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने