प्रधानमंत्री की शक्तियाँ |Power of Prime Minister of India
दोस्तों इंदिरा गाँधी से लेकर मोदी तक भारत के कई प्रधानमत्रीयों ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिन्होंने दुनिया को हिलाकर रख दिया था वो चाहे 1975 की इमरजेंसी हो या 2016 की नोटबंदी यहाँ तक की इनके अलवा कई ऐसे प्रधानमंत्री थे aजिन्होंने ऐसे फैसले लिए जो हर इन्सान को ये सोचने पर मजबूर कर देते है की आखिर एक प्रधानमंत्री क्या क्या कर सकता है प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
Power of Prime Minister of India
प्रधानमंत्री का एक फैसला भारत के हर नागरिक को असर पहुचा सकता है लेकिन क्या अपने कभी ऐसा सोचा है की हमारे प्रधानमंत्री के पास ऐसी कौन कौन सी Power होती है जिसे वो बिना पूछे इस्तेमाल कर सकता है अगर नही तो आज हम आपको बतायेगे प्रधानमत्री की कुछ ऐसी पॉवर बताने वाले है जिसे आप शायद पहले से न जानते हो |
Power of Prime Minister of India
दोस्तों हमारे देश के प्रधानमत्री उतने ही शक्तिशाली होते है जितना की एक अमरीकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री के पास भारत की मुद्रा बंद करना हो या सेना को एक्शन के लिए आदेश देना हो या देश के परमाणु हथियार चलाने जैसी कई मामलो में उनके पास अंतिम निर्णय लेने की सर्वोच ताकत होती है
प्रधानमंत्री के पास ऐसी बहुत सी ताकते होती है जो आमिर से लेकर गरीब तक पर असर दाल सकती है भारतीय संविधान के अनुसार भारत में बनने वाली सरकार को एक संसदीय रूप प्रदान किया गया है अनुछेद 74 a में कहा गया है की रास्त्रपति की मदद करने एवं सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगा और इस मंत्रिपरिषद के लीडर प्रधानमंत्री होगे इसका साफ मतलब ये है की रास्त्रपति इस मंत्रिमंडल के सलाह के अनुसार अपने कार्यो का अनुसरण करेगे और वास्तविक कार्यकारी शक्तियाँ मंत्रिपरिषद में निहित है जिसके लीडर प्रधानमंत्री होते है Power of Prime Minister of India
और ऐसे ही कई शक्तियाँ होती है PM के पास होती है तो चलये जानते है –
प्रधान मंत्री के कार्य और शक्तियां Power of Prime Minister of India
1. सरकार का प्रमुख प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
दोस्तों वैसे तो हम सब जानते है की हमारे देश का सबसे प्रमुख लीडर राष्ट्रपति को माना जाता है लेकिन सरकार का प्रमुख प्रधानमत्री होता है भारत में सभी फैसले राष्ट्रपति के नाम पर से गृहमंत्रीमंडल और प्रधानमंत्री के द्वारा ही लिए जाते है इन कार्यो को प्रधानमत्री के निगरानी के बाद भी इनकी जानकारी राष्ट्रपति को दी जाती है यहा तक की मत्रिमंडल के चुने गए सदस्यों की नियुक्ति भी प्रधानमंत्री की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति करते है भारत देश में प्रधानमत्री ही देश के सभी अहेम निर्णय लेता है |
2. कैबिनेट का नेता प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
ब्रिटिश प्रधानमत्री की तरफ भारत के प्रधानमंत्री सिर्फ एक समूह के नेता ही नही है बल्कि उस सूर्य की तरह है जिसके आसपास सभी मंत्री कार्य करते है प्रधानमंत्री अपनी नियुक्ति मंत्रियो के बीच विभिन्न विभागों का विवरण और उनमे फेर बदल की सिफारिश सीधे राष्ट्रपति से करते है प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष होते है और उनके निर्णयों को प्रभावित भी कर सकते है यहा तक की राष्ट्रपति से किसी भी मंत्री के इस्तीफे के बारे में बोल सकते है | Power of Prime Minister of India
यही कारण है की जब प्रधानमंत्री की मृत्यु हो जाती है या अपना त्याग पत्र दे देता है तो पूरा मंत्रिपरिषद भंग हो जाता है | Power of Prime Minister of India
3. सेना का मुखिया प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
दोस्तों भारत के तीनो सेनाओ का मुखिया राष्ट्रपति को माना जाता है लेकिन तीनो सेनाओ को चलने की वास्तविक शक्ति प्रधानमंत्री के पास होती है देश की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत की राष्ट्रिय सुरक्षा परिषद प्रधानमंत्री को इस बारे में सलाह देती है भारत का मुख्य सुरक्षा सलाहकार राष्ट्रिय सुरक्षा परिषद् का लीडर होता है और उसे मुख्य सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति स्वय प्रधानमत्री करते है देश की सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर राष्ट्रिय सुरक्षा परिषद इस बारे में प्रधानमत्री को सलाह देती है और इन सभी मुद्दों में अंतिम निर्णय प्रधानमत्री ही लेता है Power of Prime Minister of India
4. परमाणु शक्ति की कमान प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
आज भारत एक परमाणु शक्ति वाला देश है और परमाणु प्रसार संधि में हस्ताक्षर किये बिना NSG में छुट प्राप्त है आज भारत में परमाणु प्रधिकरण भारत में परमाणु प्रधिकरण का प्रमुख निकाय है भारत में परमाणु से जुडी सभी गतिविधियों में अपनी नजर रखता है और इस प्रधिकरण का अध्यक्ष भी प्रधानमत्री होता है किसी भी परिस्तिथि में परमाणु बम का प्रयोग में लेने के परमाणु प्रधिकरण का आदेश लेना होता है यानी परमाणु की पूरी कमान भारत की जनता द्वारा चुनी गई सरकार के हाथ में होता है और इसका प्रमुख प्रधानमत्री ही होता है Power of Prime Minister of India
5. भारत की अर्थव्यवस्था का मुखिया प्रधानमंत्री की शक्तियाँ
भारत में अर्थव्यवस्था के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गयी है जो अर्थव्यवस्था से जुड़े निर्णय पर मोहर लगाने वाली सर्वोच्च समिति है इस समिति का भारत के प्रधानमंत्री ही इसकी अध्यक्षता करते है यह समिति भारत के अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम फैसले लेती है जिसमे भारत में रेलवे सडक एवं आधारभूत सुविधाओ से जुड़े निर्णय लिए जाते है और विदेशी निवेश से जुड़े फैसले भी इसी समिति में लिए जाते है इस समिति के निर्णय ही भारत की अर्थव्यवस्था की बदलाव में अहम भूमिका निभाते है |
6. विदेश निति की कार्यपालिका Power of Prime Minister of India
देश की कुशलता के साथ सभी देश चाहते है की उनकी विदेश निति मजबूत हो और इसके लिए महत्वपूर्ण होता है प्रधानमंत्री का व्यतित्व देश में प्रधानमत्री का चेहरा बदलने के साथ विदेश निति में भी बदलाव होते रहते है देश के बाहर रह रहे अपने नागरिको के हक़ और उनकी सुरक्षा के बारे में बात करता है | Power of Prime Minister of India
7. निति आयोग के प्रमुख Power of Prime Minister of India
निति आयोग की उपज वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है ये योजना आयोग से भी बड़ी संस्था है ये देश की नीतियों एवं राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करती है इस संस्था के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते है इस आयोग के अनुसार सभी राज्यों के मध्य नइ निति को आयाम देते है |
8. अलग विभागों का प्रमुख Power of Prime Minister of India
भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय केंद्र सरकार के अवषिस्ट वसिहतदार के रूप में अपने सभी कार्यो को करता है ये उन विभागों को देखता है जिनके लिए किसी भी मंत्री की नियुक्ति नही की गई हो परमाणु विभाग, आंतरिक्ष विभाग जैसे विभाग सीधे प्रधानमंत्री के सम्पर्क में होते है और उन्ही के निर्देशों पर कार्य करते है.
9. संसद का प्रमुख नेता Power of Prime Minister of India
एक देश का प्रधानमंत्री होने के नाते प्रधानमंत्री संसद में होने वाली बैठको का सत्र भी निर्धारित करते है साथ ही वह प्रधानमंत्री ही होता है जो निर्णय लेता है की संसद को कब भंग करना है अपनी पार्टी एव देश का प्रमुख होने के नाते प्रमुख प्रवक्ता के रूप में सरकार को देश के प्रति नीतियों और देश के उठने वाले सवालों का जवाब देता है. Power of Prime Minister of India
10. विदेशी कार्यक्रमों एव मामलो के प्रमुख प्रवक्ता
देश के बाहर होने वाली सभी अन्तर्राष्ट्रीय मामलो का नेतृत्व प्रधानमंत्री ही करता है प्रधानमंत्री देश के साथ गैर गठबंधन वाले देशो से निपटने का कार्य करता है.
तो दोस्तों ये थी भारत के प्रधानमंत्री की शक्तिया क्या आप इसके बारे में पहले से जानते थे अगर हां तो कमेन्ट में जरुर बताये. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे | Power of Prime Minister of India