LED Light बनाने का व्यापर कैसे शुरु करे | How to Start Led Light making business Hindi
आप लोग LED Light से तो भली भांति परिचित होगे यह उर्जा का बचत करती है और भारत सरकार बे LED Light बनाने और घर घर में लगाने का आदेश दिया है जिससे बिजली की खपत कम हो सके विगत कुछ वर्षो से सरकार ने डोमेस्टिक एफिसीएंट लाइटिंग प्रोग्राम (DPEL) की शुरुआत कर रही है और अब इसी योजना का नाम बदलकर उजाला कर दिया गया है और यह योजना अब देश के सभी इलाको में की गयी और यह सफल भी रही और इसके सफल होते ही LED का व्यापार अपने शीर्ष पर है और यह व्यापार कम लागत में भी शुरू हो सकता है.
How to Start Led Light making business |
LED Light बनाने का व्यापर कैसे शुरु करे
और आज हम आपको LED Light बनाने का व्यापर कैसे शुरु करे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है –
LED Light बनाने के व्यापर में लागत Making LED Lights Cost
आपको LED Light बनाने का व्यापर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख से 2 लाख रुपये की आवश्कता पड़ती है हलाकि बिज़नस चलने के बाद इसमें आपको हर महीने 25 से 30 हजार तक का मुनाफा हो सकता है 2 लाख लगाने के बाद आप इस व्यापार से हर महीने 30 से 40 हजार कमाने का एक बढ़िया व्यापार है.
LED Light कैसे बनाये – मशीन एवं रॉ मटेरियल
दोस्तों अगर आप खुद का LED Light बनाना चाहते है और उससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको असेम्बली यूनिट की शुरुआत करनी पड़ती है अगर आप एक छोटी सी असेम्बली यूनिट की शुरुआत करते है तो आपको 5 से 7 लाख रुपये की लागत आती है हलाकि आप इसके लिए आप भारत सरकार से प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत भी ऋण ले सकते है.
असेम्बली यूनिट क्या है What is Assembly Unit
असेम्बली यूनिट उसे कहा जाता है जैसे आपने एक छोटी फैक्ट्री बनाई LED Light बनाने की इसमें आपको प्रयोग में आने वाली सभी मशीन रखनी होगी इसे ही असेम्बली यूनिट कहा जाता है.
अब हम आपको बताते है इसमें प्रयोग होने वाले मशीन और रॉ मटेरियल की –
मशीनरी : LED Light का व्यापर
- कम्पोनेंट फोर्मिंग 85000 रु
- सोल्डरिंग मशीन 300 रु
- डिजिटल मल्टीमीटर 300 रु
- टेस्टर 30 रूपये
- सीलिंग मशीन 1350 रु
- एल्सियार मीटर 2400 रु
- ड्रिलिंग मशीन 1800 रु
- लक्स मीटर 1200 रु
> फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये
> How to Increase Traffic on New Blog
रॉ मटेरियल : LED Light का व्यापर
- लेड चिप्स - 1200 रु
- रेक्तिफियर मशीन – 9 रु/इकाई
- हिंट सिंक डिवायस – 400 रु
- मेटलिक कैप होल्डर
- प्लास्टिक बॉडी – 50 रु/इकाई
- रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास – 3 रु/इकाई
- कनेक्टिविटी वायर – 480 रु
- सोल्डरिंग फ्लक्स – 80 रु
अगर आप चाहे तो इन वेबसाइट में माध्यम से भी खरीद सकते है – amazon snapdeal
तो अब हमे यकीन है की आप समझ गए होगे की की LED Light बनाने का व्यापर कैसे शुरु करे अगर आपका कोई सवाल अब भी है तो आप हमे कम्मेंट कर सकते है -