Voice over artist कैसे बने || How to become a Voice over artist in hindi

Voice over artist कैसे बने  || How to become a Voice over artist in Hindi 

    हे हैलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर हमारे ब्लॉग Hindipidiaa मे मै  हूँ हर्षित मिश्रा क्यूंकी आज टाइम है बोलने का भी और बताने का भी तो कहने का मतलब ये है की आज का ये ब्लॉग Voice over artist के बारे मे आप को बहुत कुछ बताने वाला है as a career Voice over artist कैसे बने  आप इसमे क्या कर सकते है मुश्किल है आसान है मतलब बहुत सारे सवालों का जवाब आपको मिलेगा उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा आपको पढना पड़ेगा तो चलिए बिना देर किए हम जानते है

     

    Voice over artist कैसे बने
    Voice over artist कैसे बने 

    हम सभी मनोंरजन के लिए रेडियो टेलीविजन थिएटर की हेल्प लेते है और आज कल तो सोशल मीडिया पर पता नहीं इतनी सारी चीजें है यूट्यूब से लेकर के इतनी सारी एप्लीकेशन है जिसका कोई अंत ही नहीं और अगर आपने गौर किया हो तो मनोरंजन की इन प्लेटफार्म पर कई बार कुछ आवाज़ें हमारा ध्यान खुद की तरफ बड़ी आसानी से खीच लेती है फिर चाहे वो किसी प्ले मे नरेटर की हो या रेडियो जाकी या फिर advertisement मे किसी किरदार की हो तो ये आवाज़ें हमे इतना influence करती है की हम इन्हें बार बार सुनना चाहते है और ये आवाज़ें होती है Voice over artist की

    Voice over artist कौन होते है

    जी हाँ Voice over artist ऐसे talented artist होते है जिनकी आवाज ही उनकी पहचान होती है क्यूंकी ऐसे artist TV और Radio commercial Play, Documentry, e learning Projects, या किसी प्रोडक्ट की डीटेल देनी हो ,मेरा मतलब कहानियाँ बच्चो की पोएम हर जगह आप ये आवाज़ें सुन सकते है और इसी आवाज के दम पर नेम और फेम कमाते है वॉयस ओवर आर्टिस्ट वैसे आपको भी कभी अपनी आवाज और बोलने के अंदाज के लिए तारीफ मिली हो और आप को लगता है की आपके पास एक यूनीक और imprasive Voice है तो आप एक Voice over artist बनने के बारे मे सोच सकते है लेकिन उससे पहले जरूरी है की बाहर से कोई कुछ भी बोले आपके अंदर से कभी ये आवाज आती है जब भी आप Documentry, देखते है मूवीज देखते है रेडियो सुनते है या फिर यूट्यूब पर कोई भी ऐसा विडिओ देखते है और आपको ऐसा लगता है की यार ये जो आवाज है न ऐसा मै कर सकती हु या ऐसा मै बोल सकता हूँ तो बस सब से पहले अंदर की आवाज को सुनिए और बाहर वाले लोग तो तारीफ कर ही देंगे न भी करें तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है


    Voice over artist कैसे बने 


    रिसर्च जरुर करे

    उसके बाद दूसरा काम बनता है रिसर्च करना बिलकुल यहा पर कई स्कूल है बहुत सारे ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट है जो सीखते है लेकिन पहली तैयारी होती है खुद की तरफ रिसर्च कीजिए Voice Over से जुड़ी बाते और बहुत सारी category होती है और Voice over artist बहुत सारी categery मे काम करता है

    जैसे – Story Talling है, Narration है, डबिंग है, डबिंग एक डिफ्रन्ट फील्ड है लेकिन हाँ Voice Over से जुड़ा ही फील्ड है तो इसमे क्या होगा इसमे मै आपको Detail मे बताऊंगा


    आप खुद निर्णय ले

    लेकीन अच्छे से जब आप कर लेंगे तो at least  आप ये डिसाइड कर पाएंगे की वॉयस ओवर आर्टिस्ट मे भी आपको किस categery मे आपको काम करना है क्या आप टीवी से रिकार्ड कर सकतें है, टीवी कमर्शियल, एडवरटाइजिंग के लिए काम कर सकतें है या सिर्फ आप  Narration कर सकते है Story Taling कर सकते है या फिर सब भी कर सकतें है तो कुल मिल कर के बहुत सारी opportunities है आपके लिए इस फील्ड मे और जब अपने अपनी तरफ की सारी रिसर्च  कर ली है और फिर भी लग रहा है की कुछ  बचा  है तो कोई टेंशन नहीं है आप ये ब्लॉग पूरा पढ़िए ज़ीरो से ले कर के एंड तक बहुत कुछ है आपको जानने को मिलेगा तो जब अंदर की  आवाज अपने सुन ही ली है तो बारी आती है की


    Reading habit डाले

    Voice पर थोड़ी कमांड राखी जाए यानि की reading habbit भी आपको डालनी ही होगी अगर आप एक बेहतरीन Voice over artist बनना चाहते है तो सबसे पहले अपनी reading habbit को बेहतर बनाइये इसके लिए आप रोजाना तीस मिनट practice कर सकते है और जिसमे आप कभी न्यूज पढ़ सकतें है कभी मैगजीन पढ़ सकतें है कभी कोई स्टोरी पढिए और हर बार Voice को न थोड़ा तेज रखिए ताकि ऑडिशन मे पर्फॉर्म करते टाइम आपके लिए आसानी रहे और हाँ ये जरूर याद रखिए की Voice over artist भी एक्टर ही होता है वो वॉयस से गेम खेलता है वॉयस से इक्स्प्रेशन देता है इमोशन क्रीऐट करता है जिसकी आवाज ही सारा फ़ील बयान करती है इसीलिए पढ़ते टाइम आपकी रीडिंग मे फ़ील जरूर होना चाहिए क्यूंकी बहुत बार ऐसा होता है जब हम लोग बात करते है या बोलते है तो फम्बल कर जाते है या दो लाइन के बाद हमारा सांस भर जाता है और अलग अलग categery मे कभी न्यूज पढ़ेंगे कभी स्टोरी पढ़ेंगे कभी कुछ और आर्टिकल पढ़ेंगे तो इससे ये भी पता चलेगा की narration करने मे आपको मज़ा या रहा है या स्टोरी टेलिंग मे आपको मज़ा या रहा है या फिर यू नो टीवी कमर्शियल जो होते है वो बोलना आपको अच्छा लगता है तो वो सब चीजें आपको समझ मे आएंगी की जब आप धीरे धीरे reading habits डालेंगे और अगला स्टेप है की


    खुद को जज करे

    आपके पास आज कल इतनी सारी सुविधाएं है की आप अपने आप को जज कर सकतें है परख सकतें है अपनी आवाज को रिकार्ड करके आप सुन सकते है डेली रीडिंग हैबिट रखने के साथ साथ अपनी Voice को रिकार्ड भी कीजिए चेक कीजिए की परफॉरमेंस मे की कमी लग रही है हर रिकॉर्डिंग मे कमी रिकार्ड लीजिए और उसे दूर करते रहिए इस तरीके से सेल्फ अनैलिसिस से आप काफी अच्छा पर्फॉर्म करना सीख जाएंगे और 

    pronunciation पर ध्यान दे 

    pronunciation पर भी आपको ध्यान देना होगा ये बहुत ही important है आपके Voice over artist बनने के लिए 

    Vocal exercise

    Voice quality को बेहतर बनाने के किए आप Vocal Exercise जरूर करें जिनमे माउथ exercises  के साथ Breething exercises भी शामिल होती है साथ ही साथ आप tongue Twister बोल सकते है कभी कभी लगता की हम स या श या कुछ ऐसे शब्द पे बोल नहीं पाते है  क्लियर्लिनिकल नहीं पाते  है गलत Pronaunse कर देते है तो आप उनकी प्रैक्टिस कीजिए टेंशन मत लीजिए या कुछ गलत pronunciation होते है तो आप उसकी प्रैक्टिस कर सकतें है चाहे वो हिन्दी हो चाहे वो इंग्लिश हो या किसी भी भाषा मे हो सो अपनी भाषा पर कमांड बहुत जरूरी है और अगर कुछ गलत है तो हम उसको प्रैक्टिस करके दूर कर सकते है


    सही भाषा पर कमान्ड करे

    जहां तक बात है लैंग्वेज की तो एक परफेक्ट Voice Over artist बनने के लिए जरूरी है की आप अपनी लैंग्वेज को ऐक्यूरेसी से पढ़ सके हो इसीलिए आपके लिए जो Language Comfertable हो जैसे हिन्दी या इंग्लिश उस पर अच्छी कमांड रखिए और अगर आप Versetile over artist बनना चाहते है तो हिन्दी इंग्लिश के साथ आप रीजनल languages पर भी कमांड बना सकतें है और वैसे भी न आज कल काफी सारे भाषा पे काम होता ही है हिन्दी इंग्लिश मे बन गया उसके अलावा अगर गुजरात है तो गुजराती मे बंगाली मे मराठी मे काफी सारा काम होता है और इसका काफी सारा advertisment भी आपको मिल सकता है


    नक़ल करके सीखे

    इसी के साथ इमीटेसन भी काफी ज्यादा जरूरी है जी हाँ वैसे तो इमीटेसन मतलब नकल करना बहुत ही बुरी बात होती है लेकिन अगर अपने टैलेन्ट को इम्प्रूव करने के लिए आप अपने पसंदीदा ऐक्ट्रिस को imitate करेंगे यानि उनकी ऐक्टिंग के साथ साथ अपनी आवाज देंगे तो आप सीन के अकॉर्डिंग voice देना सीख जाएंगे और कब किस तरह की फीलिंग आवाज मे शामिल होनी चाहिए गुस्सा प्यार मोहब्बत क्युरीआसिटी शग तो इस बारे मे भी आपको समझ मे आएगा क्यूंकी Voice over artist भले ही स्क्रीन पर दिखाई न देते हो लेकिन उनकी आवाज मे न वो सारे इमोशन होते है जो की एक सीन मे जरूरत होते है यानि Voice over artist होना अपने आप मे Versetile actor होने जैसा है जो कॉमेडी रोल के लिए फनी वॉयस दे सके, सीरीअस वॉयस दे सके, रोमांटिक वॉयस दे सके, ट्रैजिक वॉयस मतलब कितने सारे अनलिमिटेड वेरीऐशन है तो इस तरीके से प्रैक्टिस करने से आपकी वॉयस और एक्टिंग स्किल मे काफी इम्प्रूव्मन्ट होगा और इसके लिए आपको हार्ड वर्क और ऐक्टिंग मे इन्टरेस्ट तो रखना ही होगा आगे बात करते है


    ऑडिशन

    अब ऑडिशन की खुद पर इतनी मेहनत कर लेने के बाद आप अपनी एक डेमो रील बनाइये और एक इम्प्रेसिव resume भी इसके बाद Voice over से जुड़े कॉन्टेस्ट और ऑडिशन मे पर्फॉर्म करने के लिए पहुच जाइए ऑडिशन के दौरान अपनी परफॉरमेंस को देने का आपको बहुत कम टाइम मिलता है इसलिए बिना haritate हुए पूरे confidence और फ़ील के साथ परफॉर्म कीजिए और सिर्फ एक या दो ऑडिशन दे के आपको रुकना नहीं है बल्कि जितने पॉसिबल ऑडिशन आप दे सकते है उतने देते जाइए ऐसा करने पर सबसे बेहतर opportunity मिलने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे और आपका confidence भी बढ़ जाएगा जो अंदर झिझक और डर है न वो भी निकल जाएगा 

    सबसे इम्पॉर्टन्ट बात की इतनी ही नहीं और ऑडिशन के दौरान आपका एक अच्छा खास नेटवर्क भी बन जाएगा जो की आपके फील्ड मे अच्छे ऑफर्स पाने मे काफी मददगार साबित होता है क्यूंकी किसी भी पेपर मे इश्तेहार नही रहेगा की वॉयस ओवर आर्टिस्ट की रिक्वाइर्मन्ट है इसीलिए जब भी अपनी डेमो रील बनाए तो जो भी आपका प्लस पॉइंट है या जो भी आपका categery एरिया है अगर आप narration बहुत अच्छा करते है तो सबसे पहले वो लगाइए और आपको लंबे लंबे सैम्पल लगाने की जरूरत नहीं है  तीस सेकंड से एक मिनट के अंदर होना चाहिए क्यूंकी इतना लंबा कोई सुनता ही नहीं है असल में जो जजमेन्ट होता है वो बीस से तीस सेकंड मे हो जाता है की आपका pronunciations कैसा है co-ordination कैसा है  क्या ये Voice ओके है की नहीं जिस character के लिए चाहिए या Narration के लिए सो जितना शॉर्ट रखेंगे उतना बढ़िया है और वराइटीस रखिए 

    TVC का सैम्पल रखिए, Story telling का रखिए, Narration का रखिए, e learning का रखिए जो आप काम करते है वो सैम्पल तो इसके बाद मे अपने बारे मे भी जानकारी देना बहुत जरूरी है आप किस स्टेट से है आपका मोबाइल नंबर और आप किस के expertise है अगर regional लैंग्वेज मे करते है तो प्लीज उसे भी मेन्शन करें इसी के साथ ये तो रही की आप कैसे ग्राउन्ड पर जाकर के अपना नेटवर्क बनाते है लेकिन

    सोशल मीडिया

    सोशल मीडिया पर भी आपके पास मौका है बहुत सारी websites है जो आपको मौका देती है अपने  रजिस्टर करने का तो वहा पर आप जाकर अपना प्रोफाइल बनाइये और अपना जितने भी ऑडियो सैम्पल है उन्हे डाल दीजिए अगर कोई विडिओ सैम्पल है तो वो भी आप डाल सकते है वह पे बहुत सारे क्लाइंट आते है रिसर्च करते है और जब उन्हे लगता है की ये आवाज तो बहुत सूट करती है तो वो आपको कांटेक्ट करेंगे और फिर आगे की सारी बातें होगी की कहा रिकॉर्डिंग करनी है स्टूडियो मे करनी है की कैसे करनी है बहुत सारी चीजें तो ये रहा ऑडिशन का प्रोसेस यहा आपके साथ एक और इम्पॉर्टन्ट बात शेयर करना बहुत जरूरी है की

    क्या Voice over artist Dubbing artist बन सकतें है

    यानि एक ही आर्टिस्ट दोनों काम कर सकता है क्यूंकी  Voice over और डबिंग दोनों voice से जुड़े काम है लेकिन थोड़ा स डिफरेंस है जहा तक डबिंग की बात है तो डबिंग animated मूवीज, टीवी सीरीयलस, कार्टून्स मूवीज, लैंग्वेज के कमर्शियल सीरियल्स और मूवीज को दूसरी  लैंग्वेज मे डब करने के लिए इस्तेमाल होने के लिए होने वाली टेक्नीक है इसका एक example है जंगल बुक मूवी जो की एक हॉलिवुड मूवी थी जिसे बॉलीवुड स्टार्स ने हिन्दी लैंग्वेज मे डब किया था ऐसे बहुत सारा कंटेन्ट है जो वॉयस ओवर आर्टिस्ट डब करते है तो ये भी एक बहुत अच्छा फील्ड है

    डबिंग दो तरीके से होती है 

    पैरा डबिंग

    पैरा डबिंग मे आर्टिस्ट को ऑडियो या विडिओ पर ज्यादा ध्यान दिए बिना अंदाजे से डबिंग करना होता है जैसे किसी हिन्दी न्यूज चैनल मे किसी foreigner या सेलिब्रिटी के इंग्लिश मे या किसी अदर लैंग्वेज मे दिए स्टैट्मन्ट बाइट को हिन्दी मे बताने के लिए पर डब किया जाता है

    लिपसिंग 

    जब की लिपसिंग मे करैक्टर के होंठों को पढ़ करके pronunciation और फीलिंग को मैच करके डबिंग करनी होती है जैसे हिन्दी मूवी के ऐसे स्टार्स के लिए डबिंग करना जिनके dialogue हिन्दी मे होते है हिन्दी ना आने की वजह से वो सिर्फ लिप्स हिलाएं और उस सीन सिचूऐशन को ध्यान मे रखते हुए डबिंग आर्टिस्ट dialogue बोले वैसे साउथ की काफी सारी मूवीज की डबिंग होती है और हॉलिवुड की भी डबिंग होती है और आज कल तो रीजेनल लैंग्वेज की डबिंग भी काफी ज्यादा होती है एवेन कोई बॉलीवुड की मूवी भी आती है तो वो सात आठ लैंग्वेज मे डब की जाती है तो मेरे हिसाब से ये बहुत ही कमाल का फील्ड है यहा पर इतनी सारी opportunities है जिसका कोई अंत नहीं है जहा तक Voice over artist और Dubbing artist बनने के लिए

    योग्यता

    की बात की जाए तो आपको ये बात जान के खुशी होगी की इसके लिए कोई भी फिक्स् क्राइटिरीआ नहीं है फिर भी आप काम से काम 12 क्लास कम्प्लीट कर लेंगे तो अच्छा रहेगा इसके अलावा आपकी वॉयस क्वालिटी लैंग्वेज पर कमांड और प्रनाउन्स स्किल तो कम्पलसरी है ही आपकी आवाज तो अपना जादू दिखाएगी ही लेकिन आप अगर जल्दी आगे बढ़ना चाहते है तो इस फील्ड से जुड़ी बारीकियाँ सीख लेना बेहतर होगा आप चाहे तो इन इंसटिटूट से कोर्स कर सकतें है जिससे Voice over artist और Dubbing artist के तौर पर आपके स्किलस और भी बेहतर होंगे और इस फील्ड से जुड़ी थोड़ी टेकनिकल चीजें नहीं आप समझ सकेंगें तो कुछ इंस्टिट्यूट है जिनसे आप सीख सकतें है

     

    अगर आप गूगल पर भी जाकर सर्च करेंगे तो इससे भी ज्यादा आपको और भी बहुत सारे आए दिन नए नए sources आपको मिलेंगे जिससे आप सीख सकतें है लेकिन पहले की बात सुन लीजिए और research कीजिये और फिर आपको लगता है की इस categery मे काम करना है तो बस आपको रास्ते अपने आप मिल जाएंगे लें अब सवाल ये है की

    एक अच्छे Voice over artist या Dubbing artist बनने के बाद आप किस तरीके से आगे बढ़ सकतें है

    जब अपने डिसाइड कर लिया है की ये काम करना है तो इसके लिए आपको advertisement, documentary फिल्म्स मूवीज animated films और अनलाइन एजुकेशनल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन के ट्राई करना चाहिए भले ही शुरुवात मे अच्छी Opportunity मिलने मे थोड़ा टाइम लग जाए लेकिन एक बार आपकी जदूई आवाज लिगों के कानों तक पहुच जाए उसके बाद आपको मिलने वाले ऑफफर्स तेजी से बढ़ते जाएंगे और आपके पास काम की कोई कमी नहीं रहेगी


    Voice over artist कितना कमाते है 

    जहा तक सैलरी की बात है तो इस फील्ड मे आप किसी repudiated कंपनी से जुड़ कर के मनथली सैलरी भी पा सकते है और freelancers  के तौर पर काम करके  प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट भी ले सकते है लेकिन एक specific salary का कोई रूल नहीं है और यहा पर टाइम की बड़ी कीमत है मतलब एक एक मिनट के हिसाब से यहा पर चार्जजेस् लग रहे होते है अगर आप कुछ नैरेशन करें documentary का तो पनद्रा मिनट की Duration तीस मिनट की Duration औडियो बुक आप नैर्रेट कर रहे है एक घंटे की ऑडियो book है तो उसके हिसाब से permant चार्जजेस् लग रहे होते है और हर आर्टिस्ट का अपना अलग बजट होता है exactly कुछ लोग करते है की ठीक है हम Quantity थोड़ा ज्यादा कर लेंगे बजट इतना कर लेंगे तो यह पे कोई specific rule नहीं है की इतना ही बजट है पर मिनट के हिसाब से charges हो रहे होते है 

    : ट्रांसलेटर कैसे बने

    कभी कभी पूरी मूवी के हिसाब से बजट तय होता है बहुत सारे लोग इन्वाल्व होते है तो टोटली ये आप पे dependent करता है की बजट और सैलरी कितनी होनी चाहिए आपके स्किल पे आप जितनी मेहनत करेंते  है वो दिखाई देती है सुनाई देती है और उसी का लोग पैसा देते है पैसा भी मतलब जितने फिगर्स पे आप सोच सकते है उतना इक्सेक्ट्लि अगर आप ने सोच है लाख दो लाख ढाई लाख हाँ आपको मिल सकते है पाँच छा मिनट के ऑडियो रिकार्ड करने के आपको दो ढाई लाख मिल सकते है आपको पाँच हजार भी मिल सकते ह और पंदरा हजार भी मिल सकते है और लाख रुपए भी तो ये dependent आपके स्किल पे भी डिपेंड करता है और हाँ क्लाइंट पे भी डिपेंड करता है की बार अच्छे क्लाइंट होते है तो अच्छा पाएमेन्ट होता है की बार ठीक ठाक काम भी आता है सो ये तोतली आप पे dependent करता है की आप क्या चूज करते है अपनी स्किल पर कितना टाइम स्पेन्ड करते है उसे कितना इम्प्रूव करते है तो शुरुवात मे आप बीस पचीस तीस हजार और पचास हजार से ले कर के लाखों रुपए भी कमा सकतें है इक्सेक्ट्लि शुरुवात मे अगर अपक लगता है आपको किक मिल जाती  है की आप ये काम कर सकतें है तो उसमे कोई डाउट नहीं है और आपकी प्रग्रेस इस फील्ड मे बहुत हाड़ तक आपके नेटवर्क पर भी डिपेंड करेगी की आपका जितना बड़ा नेटवर्क उतनी जल्दी ग्रोथ इसीलिए एक सालिड नेटवर्क जरूर बनाए और अपने काम आइ मार्केटिंग करने मे कभी पीछे न रहे

     

    धैर्य

    इसी के साथ दोस्तों ये जो फील्ड है न यहा ओर आपकी पर्सनैलिटी बहुत बाद रोल प्ले करती है सो यहा पर patience बहुत जरूरी है बहुत सारे रिटेक  हो रहे हॉटे है कोई आर्टिस्ट टेक नहीं दे पा रहा  होता है सो आपको बाद patience रखना  होता है साथ ही साथ सबके साथ फ़्रेंडली रहिए सबसे बात करिए

    समय

    हाँ टाइम कमिट्मन्ट बहुत जरूरी होता है अगर आपको दस बजे बुलाया है तो ग्यारह बजे न पहुचिये क्यूंकी टाइम एक बहुत बड़ी चीज है एवेन बहुत बड़े बड़े जो आर्टिस्ट है मई अमिताब जी की बात करू या जितेंद्र जी की बात करू सब टाइम पर पहुचते है और वो टाइम कॉममेंटमेंट आज उनका इसस उम्र मे भी है और इन सब बातों के साथ एक बहुत इम्पॉर्टन्ट  बात फिर चाहे वो वॉइकिनग की हो ऐक्टिंग की हो किसी भी क्रिएटिव फील्ड की हो वो चाहे singings की ही क्यू न हो आपकी आवाज क्लेयर हो शार्प हो ये सब चीजें ठीक है

    : How To Become A Scientist In ISRO

    Voice over artist बनने के लिए महत्वपूर्ण बाते

    लेकिन सबसे इम्पॉर्टन्ट बात है की आप एक यूनीक वॉयस है सबके पस एक यूनीक वॉयस है तो आप उसके साथ ज्यादा कुछ बनावटी कुछ भी आ करें बना कर न करें क्यूंकी जो भी पैसा मिल रहा है आपकी original voice का मिल रहा है आपकी पर्सोनलिटी आपका character आपकी वॉयस के थ्रू सुनाई देता है फ़ील होता है इसीलिए बनावटी आर्टफिशल बनने की कोशिश बिल्कुल करें जंहा जरूरत है

    करैक्टर रोल कैसे प्ले करे

    character मे जाना है कुछ माजलैशन है वेरीऐशन है ठीक है दीजिए और इस character से उस character मे जाने के लिए आपको प्रकटिस करनी पड़ेगी बहुत मुश्किल होता है कभी कभी सैड character को प्ले करना कभी अचानक से हैपीनेस और कभी कभी ऐसा होता है की आप वो character होते ही नहीं है तो उन्हे कैसे करें उन सब चीजों की आपको प्रकटीस करनी पड़ेगी कभी कोई गाना आपका favorite है उसे सुन लीजिए तो शायद आप हैप्पी वाले मूड मे या जाएंगे या कभी पस्त मे कुछ बहुत ही बुरा हुआ है आई ऐम sure आपको बहुत सारी चीजें याद अगई होंगी तो वो सब याद कर लीजिए तो सडन्ली आप सैड हो सकते है तो आइ मीन जस्ट character की रिक्वाइर्मन्ट है तो ये सारी चीजें आप प्रकटीस के बाद अचीव कर सकते है उस लेवल पर या सकते है इसी के सात वॉयस ओवर आर्टिस्ट के लिए कोई vacancy नहीं निकलती है सोशल मीडिया पर फेस्बूक पर काफी  सारे ग्रुप बने हुए है आप वह पर जा सकते है है एक और तरीका है बहुत सारी वेबसाइट है यूट्यूब चैनल्स है applications  है आप सएआढ़ करेंगे तो आपको मिल जाएंगे उनके ईमेल id होते है आप उन्हे सैम्पल शेयर कीजिए या फिर Production houses जो होते है

    : एयर होस्टेस कैसे बनें

    अगर आप टीवी से रिकार्ड करना चाहते है तो Production houses की ईमेल id होते है आप उन पर सैम्पल मेल कीजिए या फिर मौका मिले तो आप सैम्पल जाकर वहा जाकर भी दे सकते है लेकिन आप मेल करेंगे तो भी काम चल जाएगा और दूसरी बात है जहा भी ऑडिशन हो रहे है जिस किसी स्टूडियो मे हो रहे है वह पर प्लीज जाइए और ऑडिशन देकर आइए भले ही आपका सिलेक्शन हो न हो बहुत सारी लर्निंग होती है बहुत कुछ सीखने को मिलता है बिलीव मे क्रिएटिव फील्ड मे क्या होता है न की इक्स्पीरीअन्स बहुत इम्पॉर्टन्ट होता है बहुत सर कंटेन्ट होता है आप देख सकते ह मूवीज है डॉक्युमेंट्स है या फिर शॉर्ट फिल्म्स  है जो भी है आप देखिए उससे क्या है की आपको समझ आती है की अच्छा गुस्से का इक्स्प्रेशन दिया तो शायद ऐसे बोल जा सकता है तो आप तीन चार पाँच छ दस तरह के character देख लेंगे की कैसे गुस्सा एक्स्प्रेस किया जा सकता है तो आपके अंदर से अपना एक गुस्सा निकल के आएगा तो कॉपी करने की जरूरत नहीं है बहुत जगह की जगह है की जगह नहीं है इस डिफरेंस को एकदम इस रहीं लाइन को आपको मैन्टैन करना है नकल करने की जरूरत नहीं ह और ये सब प्रक्टिस करके हो जाएगा आप एक बारी एक कदम आगे तो बढ़ाइए रास्ते आपको मिलते जाएंगे और फिर हम आपके साथ है ही

    कोई भी इसके अलावा डाउट है सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकतें है हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों का जवाब देने का तो वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से लेकर ये सारी जानकारी थी जो आप तक शेयर की है सो मुलाकात होगी अगले विडिओ मे जिस टॉपिक के बारे मे आप जानना चाहते आई तो प्लीज कमेन्ट बॉक्स मे लिख कर के भेजिए और इसी के साथ ये Voice over artist कैसे बने  आपको कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर के जरूर बताइएगा तब तक के लिए अपना बहुत सर ध्यान रखिए हमेशा खुश रहिए मुसकुराते रहिए धन्यवाद    

    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने