ब्रम्हांड मे गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई || Galaxy Formation

ब्रम्हांड मे गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई || Galaxy Formation

जब पहली बार सन 1608 मे हेनश लिपरशी ने टेलिस्कोप की रचना की थी तब से हम इंसानो की आंतरीक्ष के प्रति जिज्ञासा और अधिक बढ़ गई और हम ब्रम्हांड के एक अंतहीन खोज मे निकल पड़े टेलिस्कोप के निरंतर विकास ने हमे ब्रम्हांड मे हमे और अधिक दूरी तक हमे देखने मे सक्षम बना दिया आज हम स्पेस टेलिस्कोप तक का आविष्कार कर चुके है स्पेस टेलिस्कोप की मदद से हम ब्रम्हांड मे कई बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी तक देख सकते है (ब्रम्हांड मे गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई || Galaxy Formation)


गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई
 गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई


वर्तमान समय की सबसे आधुनिक टेलिस्कोप मे से एक हब्बल स्पेस टेलिस्कोप है हब्बल स्पेस टेलिस्कोप से हम 3.4 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी तक देख पाए है जैसा की आप जानते ही होंगे की प्रकाश को भी सफर करने के लिए समय लगता है इसलिए हम जितने दूर गैलेक्सी को देखते है हम उसके उतने ही पुराने तशवीर को देख रहे होते है यानि की हम हब्बल टेलिस्कोप की सहायता से ब्रम्हांड के करीब 13.4 बिलियन सालों की स्थिति को देख सकते है

दोस्तों हमने लगभग अनेक प्रश्नों के हल ढूढ़ लिए है जैसे की तारे की रचना कैसे होती है प्लेनेट की रचना कैसे होती है सोलर सिस्टम का फॉर्मैशन कैसे होता है लेकिन एक ऐसा सवाल भी है जिसका जवाब खगोलविद आज तक नहीं ढूढ़ पाए है और ये सवाल है की गलेक्सी की रचना कैसे हुई थी और ये कहा से आए थे हमने सिद्धांतिक तौर पर ये साबित कर लिया है की ब्रम्हांड का जन्म बिग बैंग से हुआ था जो आज से लगभग 13.7 अरब वर्ष पहले हुआ था लेकिन उस समय से लेकर वर्तमान के समय के बीच मे गैलेक्सिस की रचना कहा से हुई और ये कैसे शुरू हुई इसका जवाब हमे पता नहीं है और न ही विज्ञानिक सिद्धांतिक तौर पर ये सिद्ध करने मे सक्षम हुए है परंतु फिर भी विज्ञानिकों ने गलेक्सिस के जन्म को लेकर दो थ्योरी दी है


1.  The Top Down Theory

इस थ्योरी को सन 1962 मे ऑलिन एगगेन डोनाल्ड लएंडेन बेल और एलेन सैनडेज ने रखा था इस थ्योरी के अनुसार गैलेक्सिस का फॉर्मैशन एक बहुत बड़े गैस क्लाउड से हुआ था यानि की ब्रम्हांड मे गैलेक्सिस के बनने से पहले बहुत बाडा गैस का बादल था जो चारों तरफ फैला हुआ था और इनमे बहुत अधिक मात्रा मे डार्क मैटर मौजूद थी और डार्क मैटर के फोर्स की वजह से ये गैस के बादल छोटे छोटे क्लूम्पस यानि गूकक्षों मे बाँट गए और ग्रैविटेशन पूल के कारण ये कलम्स एक दूसरे मे विलीन होने लगे और काफी डेन्स हो गए अन्तः इनके सेंटर मे ग्रैविटी का पुल इतना ज्यादा बढ़ गया था की नेवकलेयर फ़्यूशन की अभिक्रिया शुरू हो गई और स्टार्स का फॉर्मैशन होने लगा 

कई सारे नए तारों का जन्म हुआ और अब ये तारे ग्रैविटी के कारण पास आ गए और स्टार क्लस्टर यानि तारों के समूह की रचना हुई और इस तरह कई स्टार क्लस्टर आपस मे मिलने लगे और अपने केंद्र के चक्कर लगाने शुरू कीये और इसी प्रकार गैलेक्सी का निर्माण हुआ तो इस सिद्धांत मे हमने जाना की गलेक्सी का निर्माण एक बड़े गैस क्लाउड के टूट कर बटने की वजह से हुआ  था ये सिद्धांत काफी ज्यादा सरल लगता है लेकिन इसे अभी भी व्यापक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है

 

2.  The Bottom of Theory

यह सिद्धांत एक आधुनिक सिद्धांत है इसके अनुसार गैलेक्सिस का निर्माण एक गैस क्लाउड के छोटे छोटे भागों मे टूटने से नहीं हुई थी बल्कि यहा पर कहा गया है गैलेक्सिस के बनने से पहले ब्रम्हांड मे मैटर छोटे छोटे कलम्स यानि गूकक्षों के रूप मे मौजूद थे और उसके बाद डार्क मैटर के कारण ये कलम्स आपस मे विलीन होने लगे और बड़े बड़े गैलेक्सिस की रचना की और फिर इसी प्रकार की गैलेक्सिस का ये एक दूसरे के नजदीक आकार ग्रैविटी क्लस्टर की रचना की यह थ्योरी काफी हद तक प्रभाव साली लगता है लेकिन फिर भी इस थ्योरी को भी स्वीकार नहीं किया गया है क्युकी इस थ्योरी से भी हमे पूर्ण प्रशन का उत्तर नहीं मिल पाया है


निष्कर्ष 

हम ये तो जानते ही है ब्रम्हांड की सुरुवात 13.7 अरब साल पहले बिग बैंग के होने से हुई थी और वर्तमान मे अनगिनत गैलेक्सिस मौजूद है लेकिन इस गैलेक्सिस की रचना कैसे हुई थी ये हम नहीं जानते है हम बस इतना ही जानते है की 13.7 अरब वर्ष से लेकर वर्तमान समय तक यही कही बीच मे गैलेक्सिस की रचना शुरू हुई थी तो दोस्तों हमने आज ये जाना की हमारे ब्रम्हांड मे गैलेक्सी की रचना कैसे हुई और कहा से आई बाकी आपको क्या कहना है इसके बारे मे और अगला विडिओ आपको किस टॉपिक मे देखना है हमे कममेंट करके जरूर बताए और अगर आप Hindipidiaa मे पहली बार आए है तो इस वेबसाइट को सबस्क्राइब करे




एक टिप्पणी भेजें

Welcome to Hindipidiaa.Online

और नया पुराने