4 तश्वीर में देखे आज से ठीक 75 साल पहले कुछ ऐसा था 15 अगस्त 1947 का दिन
दोस्तों हमारे देश को आजाद हुए आज 75 साल हो गए हम सब आज आजाद है लेकिन इस आज के आजादी के लिए हमारे भारत के न जाने कितने लाल शहीद हो गए 15 अगस्त 1947
आज हम इन 4 तश्वीरो में देखेगे आज से ठीक 75 साल पहले का दृश्य तो चलिए शुरू करते है
1. धवजारोहण (15 अगस्त 1947 )
यह तश्वीर ठीक आज से ठीक 75 साल पहले का है ये वो वक्त था जिसका पूरा देश इन्तजार कर रहा था .
source: www.thestatesman.com
2. संसद (15 अगस्त 1947 )
यह तश्वीर 1947 के भारत के संसद की है जब देश आजाद हुआ था
source: th.thgim.com
3. प्रथम भाषण (15 अगस्त 1947 )
यह तश्वीर 15 अगस्त 1947 की है जब नेहरु ने आजद भारत को संबोधित किया था
source: www.thehindu.com
4. ख़ुशी (15 अगस्त 1947 )
यह तश्वीर 15 अगस्त 1947 की ये तश्वीर देखकर आप कल्पना कर सकते है उस दिन पुरे दिल्ली में सिर्फ आजद भारत का झंडा फहराने के लिए 25 करोड़ भारतीय पहुचे थे .
source : pbs.twimg.com
ये थी इतिहास की वो यादे जो आज हर भारतीय को देखना चाहिए और सभी धर्मो को साथ मिलकर रहना चाहिए क्युकी आजादी के वक्त खून दोनों ने बहाया था.