ITI ke baad kya kare | नौकरी या पढाई | अपने करीअर को कैसे चुने पूरी जानकारी

 

आईटीआई के बाद क्या करें ITI Ke Baad Kya Kare hindi

 


 के समय में ITI एक बहुचर्चित डिप्लोमा बन चूका है और आज कल लगभग सभी युवा iti कर रहे है क्युकी यह सस्ता है और इससे नौकरी मिलने के असार भी बहुत ज्यादा होते है

 

भारतीय रेलवे , इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी, बिजलीघर,  से जुड़े क्षेत्र आदि बहुत सी कंपनीयों  मे इसकी भर्तिया  निकलती है ।

ITI  करने के बाद कई छात्रों के मन मे ये सवाल आता है कि वे अब और आगे पढाई करें या नौकरी करें? ITI  के बाद किस किस क्षेत्र मे नौकरी मिल सकती है? अगर मिल सकती है तो कैसे आज हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी देने वाले है

 

आईटीआई के बाद क्या करें ITI Ke Baad Kya Kare 

ITI  करने के बाद आप अपने अनुसार अपने करियर को चुन सकते है -

 

पढाई (Study) 

अगर आप iti के बाद और पढ़ाई करना चाहते है और अपनी नॉलेज  को और बढ़ाना चाहते है तो आप आईटीआई के और भी कोर्सेज कर सकते है ।

आप पोलिटेक्निक  कर सकते हैं यह एक डिप्लोमा होता है आप आईटीआई के बाद इसमे प्रवेश ले सकते हैं ।

अगर आप आईटीआई के बाद इसमे सीधे दाखिला लेते है तो आपको एक साल की छूट मिलेगी ।
मतलब आपको पहला सेमेस्टर नही पढ़ना होगा आप सीधे ही दूसरे सेमेस्टर मे प्रवेश ले सकते हैं ।

जैसे मान लीजिए आपने Electrician से ITI पास कर ली अब आप यदि पोलिटेक्निक में electrical मे प्रवेश लेगे तो आपको सीधे ही दुसरे सेमेस्टर  में admission मिलेगा इससे आपके समय की भी बचत होगी ।

ITI  और Polytechnic करने के बाद आपको और भी बडी पोस्ट मिल सकती है और आपको नौकरी के अवसर भी बढ जाएगे ।

अगर आप iti के बाद और पढना चाहते है और आप एक teacher के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप CTI  कोर्स कर सकते हैं, CTI  करने के बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट ITI संस्थान में अध्यापक की नौकरी मिल सकती है ।

नौकरी (Jobs) 

आईटीआई करने के बाद आप अपने कोर्से के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है

जैसे अगर आपने मैकेनिकल डिपार्टमेंट से ITI की है या

फिर आपने Fitter से तो आप किसी कंपनी के मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है ।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से ITI किया है तो आपको किसी भी कम्पनी, में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी मिल जाएगी।

ITI करने के बाद आप कई क्षेत्र में आप नौकरी कर सकते है

जैसे – रेलवे, लिमिटेड कंपनी, पॉवर हाउस, बीएचइएल,बीइल आदि |

अगर आप ITI के बाद अप्प्रेंटिस करते है तो आपको नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ जायेगे |

भारतीय रेलवे और बिजलीघर और भी कई सरकारी संस्थानों में हर साल लाखो भर्तिया निकलती है


बिजनेस (Busisness) 

अगर आप नौकरी नही करना चाहते और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो  आप कर सकते है

जैसे – आपने इलेक्ट्रिक का कोर्स किया है तो आप इलेक्ट्रॉनिक की Home Services शुरू कर सकते हैं या

अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं आप इसमे अपने अतिरिक्त वर्कर रखकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते है ।

लेकिन इसके लिए आपको Investment करना होगा,  और अगर आप चाहे तो अपने बिजनेस के लिए आवश्यक राशि loan ले सकते हैं

READ US : तालिबान कौन है 

अगर आपने आईटीआई  कर लिया है तो आप विभिन्न क्षेत्रों मे प्रयास कर सकते है ।
आप नौकरी की जानकारी करते रहे और सही भर्ती मिलने पर उनमे आवेदन करें ।

 

मै आशा करता हूं आपको आपके आईटीआई के बाद क्या करें  ITI ke baad kya kare in Hindi career planning के लिए मदद जरूर मिली होगी ।

 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो आप आप अपने दोस्तों के शेयर करे

 

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to Hindipidiaa.Online

और नया पुराने