New Blog Par Traffic kaise laye ? How to Increase Traffic on New Blog
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट hindipidiaa.online में और आज हम आपको बतायेगे की हम अपने नए ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ये बहुत ही जरुरी होता है और नये blogger कुछ ऐसी गलतिया करते है जिससे की उनके ब्लॉग में ट्रैफिक नही आता तो चलिए हम आपको बताते है की New Blog Par Traffic kaise laye ..How to Increase Traffic on New Blog
1. Focous on Long tail keyword How to Increase Traffic on New Blog
अगर आप अपने Blog में Traffic increase करना चाहते है तो आपको छोटे छोटे keyword में काम नही करना है आपको बड़े बड़े keyword पर ज्यादा ध्यान देने की आवशकता है क्युकी बड़े keyword में word की संख्या ज्यादा होती है जिससे जिससे आपने जो पोस्ट लिखी है वो रैंक होने सम्भावना बढ़ जाती है |
2. interview with famous blogger
अगर आप अपने ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक चाहते है तो ये तरीका बहुत ही बढ़िया है इससे आप आसानी से सर्च में आ सकते है इसमें आपको जो फेमस blogger है उनसे किसी भी contact करना है और उन्हें इंटरव्यू के लिए मनना होगा और उसे चाहे youtube विडियो बना ले या फिर आप इसका आर्टिकल लिख ले इससे जो व्यक्ति उस बन्दे को सर्च करेगा जिसका आपने इंटरव्यू लिया है तो भी आपका ब्लॉग सर्च में आएगा इससे आपके ब्लॉग में ट्राफिक में आने लगेगा |
3. Create Video on the same Topic
अगर आप एक youtuber और blogger दोनों है तो आपको यह बहुत फायदा देगा मान लीजिये आपने किसी टॉपिक में विडियो बनाया तो आप उसी टॉपिक को अपने ब्लॉग में भी लिखना होगा और अपने ब्लॉग पर youtube विडियो को add करना होगा जिससे आपका ब्लॉग जो भी देखे उसे यह विडियो दिख जाएगी और साथ ही अपने youtube विडियो के Discription में अपने आर्टिकल का लिंक दे दे इससे अगर आपका विडियो कोई देखता है तो वो आपके वेबसाइट में भी आयेगा इसी तरीके को अपनाकर आप दोनों जगहों में ट्रैफिक ला सकते है | How to Increase Traffic on New Blog
4. Use Push Notification tool
अपने ब्लॉग में Push Notification लगा के आप अपने vister को स्थाई बना सकते है यह एक तरह का सब्सक्राइब बटन होता है जितने लोग आपके ब्लॉग में Notification को allow करेगे तो स्थाई सब्सक्राइबर हो जायेगे अगर आपने कोई पोस्ट किया है तो उसका Notification उन्हें मिल जायेगा और वो लोग आसानी से इसे पढ़ सकेगे और आपका ट्रैफिक भी बढ़ जायेगा |
5. Social media branding
यह एक तरह का अपने ब्लॉग का advertisment होता है मान लीजिये आप blogger के साथ अन्य जैसे Facebook, instagram, जैसे social media प्लेटफार्म में अपने ब्लॉग के नाम से पेज बनाये और रेगुलर पोस्ट डालते रहे इससे आपका प्रचार होगा और और ज्यादा लोग आपके वेबसाइट को जानने व् पहचानने लगेगे |How to Increase Traffic on New Blog
6. Create Facebook Group
अगर आप अपने ब्लॉग का facebook ग्रुप बनाते है तो धीरे धीरे आपके ग्रुप में हजारो लोग जुडेगे और सभी लोग आपसे और आपके वेबसाइट से भली भाती परिचित होगे और यह बहुत बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने का |
7. Do keyword research How to Increase Traffic on New Blog
आप कोई भी ब्लॉग लिखने से पहले आप keyword research जरुर कर ले इसके लिए आप google trends की मदद ले सकते है या फिर कोई और टूल इससे आपको पता चलेगा की क्या चीज ट्रेंडिंग में है और आप उसी टॉपिक में आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है |
8. Update your Old Post
अगर आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप अपने पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहे इससे google आपकी पोस्ट को रैंक करता है क्युकी उसे पता होता है की आपकी पोस्ट updated है |
9. Write attractive Title How to Increase Traffic on New Blog
अगर अपनी पोस्ट को रैंक कराना चाहते है तो आप एक attractive title लिखे इससे जो भी उस टॉपिक के बारे में सर्च करेगा और आपका पोस्ट दिखेगा और अगर आपका title attractive होगा तो यूजर आपके ही ब्लॉग को open करेगा | How to Increase Traffic on New Blog
तो ये कुछ तरीके थे जिससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करा सकते है और ढेर सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग में ला सकते और बढ़िया पैसा कमा सकते है |
तो कैसी लगी ये आर्टिकल हमे कम्मेंट में जरुर बताये और साथ ही हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे जिससे आने वाली आर्टिकल के बारे में आपको Notification मिल सके
इसे भी पढ़े