कंप्यूटर की सभी पीढ़िया || All generations of Computers.
कंप्यूटर के विकास का इतिहास अक्सर अलग पीढ़ी दर पीढ़ी कंप्यूटिंग उपकरणों के संदर्भ में है। यह यात्रा वैक्यूम ट्यूबों के साथ 1940 में शुरू हुई और तब से चली आ रही है। वर्तमान में यह कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग कर तरक्की कर रही है। कंप्यूटर की पाँच पीढ़ियाँ में प्रत्येक पीढ़ि की यह विशेषता है कि उनमें हुए प्रमुख तकनीकी विकास द्वारा उन्होंने कंप्यूटर के काम करने का तरीका बदल दिया। ज्यादातर विकास के परिणामस्वरूप तेजी से छोटे, सस्ता और अधिक शक्तिशाली और कुशल कंप्यूटिंग उपकरणों का आविश्कार हो पाया है।
source : https://hi.wikipedia.org/
पहली पीढ़ी (First Generation of computer)
दूसरी पीढ़ी: (Second generation of computer)
Second generations of computers |
1950 के दशक के अंत में दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरो में वैक्यूम ट्यूब्स की जगह ट्रांसिटरो ने ले ली और मेमोरी ( IBM 1401, Honeywell 800 ) के लिए मैगनेटिक कोर का निर्माण होने लगा। कंप्यूटर का आकार छोटा हो गया और विश्वसनीयता भी बढ़ गई।
तीसरी पीढ़ी: (Third Generation of Computer)
Third Generation of computers |
तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरो की शुरुवात 1960 के दशक के मध्य में हुई। इनमे पहली बार इंटीग्रेटिड सर्किट ( IBM 360,CDC 6400) और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। इनमे ऑनलाइन सिस्टम का बड़े पैमाने पर विकास हुआ। इस समय के कम्प्यूटरो में पंचड कार्ड्स और विद्युतीय टेप्स का इस्तेमाल कर बैच पर आधारित प्रोसेसिंग हुआ करती थीं।
चौथी पीढ़ी (Forth Generation of Computer)
Forth Generation of computers |
: इनकी शुरुवात 1970 के दशक के मध्य हुई । इस समय कंप्यूटरों को बनाने में चिप का इस्तेमाल होने लगा जिसके चलते छोटे प्रोसेसर ( माइक्रोप्रोसेसर) और निजी कंप्यूटर्स ( पर्सनल कंप्यूटर्स) अस्तित्व में आए। इस समय के कंप्यूटरों में डिस्ट्रिब्यूटीड प्रोसेसिंग और ऑफिस ऑटोमेशन की शुरुवात हुई। इस दौरान क्यूरी भाषाओं, रिपोर्ट राइट्स और स्प्रेडशीट्स की वजह से काफी संख्या में लोग कंप्यूटर से जुड़े।
पांचवी पीढ़ी (Fifth Generation of Computer)
Five Generation of computers |
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर के कई बेहतरीन तरीके जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ट्रयू डिस्ट्रिब्यूटेड प्रोसेसिंग को शामिल किया।
All Copyrights reserved to : Harshitblogshindi
Hello welcome to Hindipidiaa.online plese visit us
जवाब देंहटाएं