India in 1800 (२२२ साल पहले का भारत)
दोस्तों अगर हम फिरंगियों के हिंदुस्तान मे आने की बात करे तो वो 16वी शताब्दी मे ही हिंदुस्तान मे अपना कदम रख चुके थे और फिर धीरे धीरे फुट डालो राज करो की नीति अपना कर पूरे भारत को ही 200 साल तक गुलाम बना कर रखा लेकिन आप लोगों के मन मे कभी न कभी ये सवाल तो जरूर आया होगा की की आखिर 200 साल पहले भारत कैसे था भारत की आर्थिक, राजनीतिक एवं आम जनमानस स्थिति क्या थी जानेगे आज के इस विडिओ मे तो इस विडिओ को अंत तक जरूर देखना।