NCB क्या है | NCB कैसे काम करती है | Full Information in Hindi

NCB क्या है | NCB कैसे काम करती है | Full Information in Hindi

    NCB क्या है

    NCB क्या है | NCB कैसे काम करती है



    वैसे आज हम इस ब्लॉग में जिस चीज के बारे में बात करने वाले है उससे पहले मै आपको ये बताना चाहूंगी की हम जिस समाज का हिस्सा है उसमे अपनी आजादी और सुरक्षा को बनाये रखते हुए हर नागरिक अपनी जिन्दगी तभी इंजॉय कर सकता है जब गवर्मेंट ऐसे कानून बनाये जो नागरिको की सुरक्षा आजादी और मानवता को सुरक्षा दे और नागरिक उन कानून को फॉलो करे इसके लिए जरुरी है की कुछ ऐसे कानून हो कुछ ऐसे एजेंसी हो जो समाज में देश में होने वाली गैर क़ानूनी एक्टिविटी पर लगाम कास से कड़े से कड़े कदम उठा सके और लुट धोखाधड़ी करप्शन और नशे जैसी हर एंटी सोशल एक्टिविटी को सोसाइटी से बाहर निकाल सके और इसलिए इंडिया में भी ऐसी Law Enforcement & Investigation Agencies  है जो इन कानूनों को लागु करती है और आज हम जानेगे की NCB क्या है | NCB कैसे काम करती है  ये एजेंसी है – ED (Enforcement Directorate), CBI (Central Bureau of Investigation), NCB (Narcotics Control Bureau)

    ·         ED - Economic Crime Fight

    ·         CBI - Curruption and Crime Investigation

    ·         NCB - Drugs Related Cases Investigate

    अब आप बताइए की मुंबई रेव पार्टी केस कौनसी एजेंसी के अनर्गत आएगा?

    बिल्कुल सही जवाब NCB के अंडर क्युकी ये ड्रग्स केस है और ड्रग्स केस NCB हैंडल आता है और जिस तरह से ड्रग्स से जुडी न्यूज़ जल्दी जल्दी सामने आ रही है न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल्स और सोशल मीडिया के जरिये बड़ी हैरानी हो रही है की इंडिया कब ड्रग्स के ऐसे जाल में फंस गया कब इंडिया के यूथ ने गलत रास्ता पकड लिया और साथ में ये भी दिमाग में आ रहा है की जो एजेंसी इंडिया में ड्रग्स के लिए काम कर रही है उसके बारे में जाना जाये उससे सम्बन्धित जानकारिया आपके साथ साझा की जाये ताकि कुछ तो सतर्कता हो सके इसलिए आज की इस ब्लॉग में हम NCB के बारे में विस्तार से जानेगे यानि की NCB क्या है, NCB कैसे काम करती है, ऐसी बहुत सारी बाते तो चलिए शुरू करते है

    नारकोटिक्स ड्रग्स क्या है

    नारकोटिक्स का मतलब होता है नशीले पदार्थ जिनमे कोकीन, मोफिन, हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम ये सब शामिल है और इसी से सम्बंधित एक और term होती है

    Phychotropic Substance

    जो ऐसे ड्रग्स या Substances होते है जो दिमाग पर असर डालते है इनमे – अल्कोहल, निकोटिन, कॉफिन, मरिजुना और कुछ दर्द निवारक दवा होती है

    Side effect

    ये नारकोटिक्स ड्रग्स और Psychotropic Substance ऐसे ड्रग्स होते है जो शरीर और दिमाग दोनों को नुक्सान पहुचाते है या यु कहे की ख़त्म करते है कुछ पलो का आराम देने वाले ड्रग्स life को spoil कर देती है इम्मुन सिस्टम को कमजोर बना देती है, हार्ट अटैक का रिस्क काफी बढ़ जाता है मेंटल कंफ्यूजन ब्रेन डैमेज वीक मेमोरी और भी न जाने क्या क्या साइड इफ़ेक्ट होते है इनके और जब ड्रग्स लेने वाला इससे बाहर आता है तो इसे मिलती है फिजिकल, मेंटल और इमोशनल वीकनेस

    Sucidal Tendency, Finish career और Depressed Family वैसे आपने उड़ता पंजाब, दम मारो दम और संजू जैसी फिल्मे में ड्रग्स की इस डरावनी चेहरे को शायद करीब से देखा भी होगा तो ये ड्रग्स बहुत सी जिन्दगिया बरबाद न कर सके इसिलिए नारकोटिक्स ड्रग्स का प्रोडक्शन करना इन्हें बनाना इन्डिविसुअल यूज़ करना खरीदना बेचना ट्रांसपोर्ट करना और इम्पोर्ट एक्सोर्ट करना गैर क़ानूनी है और इन एक्टिविटी में शामिल लोगो को सजा मिलता है और सजा दिलाने वाली एजेंसी है NCB है NCB इन सभी ड्रग्स को इंडिया के बाहर फेक देना चाहती है इसीलिए अब जानते है NCB के बारे में

    : Voice Over Artist कैसे बने 

    NCB क्या है

    NCB इंडिया की एक investigation Agency है जिसे 17 मार्च 1988 को Narcotic Drugs and Psychotropic Substance Act 1985 under established किया गया ये एजेंसी Goverment of India के Ministry of Home Affairs के अंडर में आती है NCB का motive है Intelligence,Enforcement and Coordination और NCB का विज़न है Endeavor For A Drugs-Free-Society NCB के director genral है श्री सत्या नारायण प्रधान आपको बता दे की NCB का ऑफिसर IPS/IRS होता है और इस ऑर्गनाइजेशन में Indian Revenue Service और Indian Police Service और Paramilitary forces को शामिल किया जाता है NCB का headquarters New Delhi में है और इसके Zonal & Sub Zonal Offices भी है

    NCB Zonal Offices

    अहमदाबाद, बेंगुलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पटना में है

    NCB sub Zonal Offices

    अजमेर, अमृतसर, भुवनेश्वर, देहरादून, गोवा, हैदराबाद, इम्फाल, मंदसौर, मदुरै, मंदी, रायपुर, रांची और कोची

    NCB के काम

    NCB के Zonal और Sub Zonal Offices मिलकर के ड्रग्स और Substance एब्यूज की इनफार्मेशन कलेक्ट करते है और फिर पुलिस और दूसरी गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन के जरिये साथ मिलकर NC एक्टिविटी में शामिल लोगो को पकड़कर सजा दिलाते है

    NCB का मुख उद्देश्य है इंडिया स्तर पर ड्रग्स ट्रैफिक से लड़ना और इसके लिए NCB स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट CBI और CEIB और दूसरी इंडियन इंटेलिजेंस और लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी के साथ मिलकर काम करती है  यह International Conventions का हिस्सा है उनकी गॉइड लाइन्स और एथिक्स को फॉलो करना भी NCB की ड्यूटी होती है NCB नशो की तस्करी से लड़ने के लिए भारत के ड्रग्स कानून एन्फोर्समेंट एजेंसी के कर्मियों को रिसोर्सेस और ट्रेनिंग भी दिया करती है

    इसके द्वारा दी जाने वाली सजा

    NCB जिस NDPS Act Establishment के जरिये स्ताब्लिश हुई है NDPS Act बहुत ही शख्त है और इसकी सजा भी बहुत ही शख्त हुआ करती है ड्रग्स की इंडिविजुअल क्वांटिटी और कमर्शियल क्वांटिटी के आधार पर सजा भी निर्धारित की गई है  

    जैसे - 2 ग्राम कोकीन पाए जाने पर 10000 जुरमाना लगता है और 100 ग्राम कोकीन पाए जाने पर 10 से 20 साल की कैद और 1-2 लाख जुरमाना भी लगता है और कुछ क्राइम जैसे कोई आदमी उसी केस में बार बार पकड़ा जाता रहे उसमे मौत की सजा भी दी जा सकती है

    NCB Drugs Related Cases Investigated एजेंसी है इसीलिए इस पर RTI लागु नही होता है ये अपना काम चुपके से कर सकती है इसीलिए इसे RTI के दायरे से बाहर रखा गया है लेकिन अगर इनफार्मेशन curroption के आरोप या ह्यूमन रिह्ट्स के उल्लघन से जुडी हो तो वैसे भी RTI के दायरे में आ सकती है अफ़सोस की बात है की इंडिया के ये एजेंसी इतनी सख्ती से काम कर रही है और ड्रग्स केसेस में सजा भी शख्त है फिर भी ड्रग्स का ये जाल फैलता ही जा रहा है

    निष्कर्ष

    हर उम्र के लोग खास कर यूथ अपनी लाइफ को सफल बनाने के उपर काम करना चाहिए और वो अपनी लाइफ को खराब कर रहा है और अब ये लत अब करोडो लोगो में फ़ैल रहा है समाज का हर वर्ग के लोग चाहे वह आमिर हो या गरीब इस नशे में डूबता जा रहा है ऐसे में NCB तो देश में ड्रग्स को मिटाने के लिए लगातार जुटी हुई है लेकिन आप इसमें क्या कर सकते है आप खुद को इस लत से दूर सकते है और ऐसे सांगत से बच सकते है जो ड्रग्स की लत को फैशन इस्टेटमेंट समझती है और इस तरह से आप अपनी और अपनी फैमिली की समाज की और अपने देश की मदद कर सकते है और अगर आप ऐसा करेगे न अगर अपने किसी को देखा है की कोई ड्रग्स ले रहा है तो आप उसकी मदद भी कर सकते है और बहुत सरे जरिये है काफी सारे NGO है और इसके लिए अस्पताल है आप डॉक्टर से सुझाव ले सकते है क्युकी ये एक जिंदगी का नही बहुत सारी जिंदगियो का सवाल है बस समस्या ये है की शुरुवात में हमें दुनिया बड़ी रंगीन दिखाई देती है और उसके बाद की जिंदगी किसी नरक से कम नही है

    तो अगर इस ब्लॉग में दी गई जानकरी NCB क्या है | NCB कैसे काम करती है  आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा दुसरो के साथ शेयर करना बिलकुल न भूले क्युकी ड्रग्स की लत जिंदगी बनता नही बल्कि बर्बाद करता है ये गैर क़ानूनी है और जंहा ड्रग्स है वहा NCB भी है

     

    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने