CDS OTA क्या है || What is CDS OTS Exam

CDS OTA क्या है || What is CDS OTS Exam

    CDS परीक्षा का नाम आपने जरूर सुना होगा CDS यानी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा जिस यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है और   परीक्षा के जरीये  भारतीय मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, इंडियन एयरफ़ोर्स एकेडमी रिक्रूटमेंट किये जाते हैं इसे तरह CDS (OTA) यूपीएससी के द्वारा किया जाने वाला एक परीक्षा है जिसमे OTA का मातलब ऑफिस ट्रेनिंग एकेडमी है अगर एक  महिला अकादमी भी सेना में शामिल हों न चाहते हैं तो उन्हे केवल ओटीए के जरीये ही रिक्रूटमेंट मिल सक्ता हैं इसलिए इस लेख में हम CDS (OTA)  महिला उम्मीदवार भर्ती से जुड़े हुए भी देंगे चलिये जानते है  CDS क्या है || What is CDS Exam परीक्षा के बारे में

    CDS OTA क्या है
    CDS OTA  क्या है


    CDS क्या है

    नियमित रूप से CDS की परीक्षा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए होता है जो भी भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना में जाना चाहते हैं ये सर्विस लांग टर्म सर्विस होती है इसमें देश की सेवा के लिए तीस साल की नौकरी मिलती है CDS (OTA)  मेल और फीमेल के लिए होता है  इसके थ्रू मिलाने वाली सर्विस शॉर्ट होती है क्योंकि यह सर्विस केवल 10 से 14 साल तक के लिए होती है सेवा अवधि के बाद अगर उम्मीदवार आगे भी सेवा से जुड़े रहना चाहते हैं तो उन्हें स्थायी कमीशन का उपयोग करें लंबी अवधि की सेवा के लिए भी आवेदन करना होगा अगर उम्मीदवार उम्र लंबी अवधि की सेवा योग्य होता है उसे अनुरोध स्वीकार कर ली जाती है

    OTA क्या है

    इंडिया में OTA यानी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी है जो OTA चेन्नई और जो OTA में गया है OTA चेन्नई शॉर्ट सर्विस के लिए ट्रेनिंग कराता है जबकी OTA में गया स्थायी आयोग से गए अधिकारी को ट्रेन प्रशिक्षित करता है

    यानि महिला उम्मीदवार CDS परीक्षा में केवल OTA चेन्नई के माध्यम से ही आवेदन कर सकता है OTA का प्रशिक्षण अवधि 49 सप्ताह का होता है जो उम्मीदवार को भारतीय सेना के लिए तैयार कर देता है यह प्रशिक्षण अवधि भारतीय भारत सैन्य अकादमी के प्रशिक्षण अवधि से कम होता है 1 भारतीय सैन्य सेवा अकादमी के ऑफिसर और OTA के अधिकारियों की वेतन और मुख्य कोई अंतर नही होता है

    CDS और CDS OTA में अंतर

    CDS और CDS OTA परीक्षा का पैटर्न अलग होता है CDS की परीक्षा तीन भाग में होती है जबकि CDS OTA परीक्षा में 2 भाग होते है जो लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू होता है

    1. लिखित परीक्षा

    लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान इनमे मल्टीप्ल चॉइस के सवाल आते है और नेगेटिव मार्किंग भी होती है 

    2. SSB इंटरव्यू

    SSB इंटरव्यू की 2 स्टेज होते हैं

    पहले स्टेज में इंटेलिजेंट टेस्ट OIT होते हैं यह ऑफिसर इंटेलिजेंट टेस्ट पिक्चर टेस्ट और discription टेस्ट होते है जिसे पास करने के बाद ही दुसरे टेस्ट के लिए चयन होता है

    दुसरी चरण में इंटरव्यू टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, ऑफिसर्स टास्क यानी की GTO मनोवैज्ञानिक परीक्षण और सम्मेलन भी शामिल होते हैं

    OTA के लिए योग्यता

    • परीक्षा के लिए अगर हम योग्यता की बात करे तो आपके पास
    • एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
    • पुरुष या महिला के लिए मानदंड 19 से 25 साल का होता है
    • वैवाहिक स्थिति की बात करे तो ओटीए पुरुष उम्मीदवार का अविवाहित होना जरुरी है
    • महिला उम्मीदवार गैर-तकनीकी कोर्स के लिए अप्लाई करती है या तो वह अविवाहित होनी चाहिए या फिर उनका किसी कारण तलाक होना चाहिए यानि उनके पास तलाक के तलाक के दस्तावेज भी हो और ऐसे उम्मीदवार दोबारा शादी ना की हो 
    •  अगर महिला उम्मीदवार विधवा है तो उन्होंने भी दोबारा शादी ना की हो
    • कैंडिडेट्स भारतीय नागरिक होना चाहिए

    या

    • भूटान नेपाल के उम्मीदवार शरणार्थी वीजा प्रमाणपत्र शर्त पर परीक्षा के लिए जब योग्य होते हैं और पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका और अफ्रीकी देश के लोग जिनके पास भारत की नागरिकता हो जो इंडिया में फर्मामेंट इंडिया में शटल हो गए हो परीक्षा में दिखाई हो सकते हैं

    शारीरिक मानदंड

    • आवेदन की शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए और उनकी मानसिक पी हेल्थ भी सही होनी चाहिए
    • ओटीए नॉन टेक्निकल के लिए आवेदन फीमेल की मिनिमम हाइट 152 सेमी होनी चाहिए
    •  महिला उम्मीदवार SC/ST उम्मीदवार आवेदन 200 रुपये का आवेदन फ़ीस देनी होती आयु मानदंड को परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं
    • अपनी स्नातक की डिग्री के फाइनल ईयर रहते हुए भी आप उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं चुनाव के दौर आपकी ग्रेजुएशन पूरा हो चुकी होनी चाहिए
    • ट्रेनिंग पूरा जेंटलमैन और लेडी कैंडिडेट को रैंक प्रति सर्विस कमीशन ग्रैंड किया जाता है


    प्रमोशन कैसे होता है 

    • यह कैंडिडेट डिफरेंस प्रमोशन के एलिजिबल भी होती है 2 साल की कमीशन सर्विस  पूरा करने के बाद कैप्टन की रैंक पर प्रमोशन भी मिलता है
    • 6 साल की कमीशन मेजर की रैंक प्रति प्रमोशन मिला है
    • 13 साल की रखने वाला कमीशन सर्विसेज के बाद लेफ्टिनेट कर्नेल की रैंकिंग मिलती है

    आवेदन कैसे करे 

    CDS OTA के लिए अप्लाई करने के आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in की वेबसाइट से कर सकते हैं

    दोस्तों  CDS OTA के जरीये भारतीय रक्षा अकादमी से जुडी CDS क्या है || What is CDS Exam ये जानकारी आपको दी गयी है उम्मीद है की आपको ये पसंद आई होगी और आप लोगो के लिए उपयोगी भी होगी


    इसे भी पढ़े :

    Video 

     


    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने