CA कैसे बने || How to become a CA || हिंदी में

ग्रेजुएशन के बाद CA कैसे बने जाने पूरी जानकारी

    डॉक्टर बनो इंजिनियर बनो नही तो कम से कम शिक्षक ही बन सकते हो इन सबके आलावा एक शब्द और सुनाइ देता है आजकल वो है CA बनना और इस शब्द को सुनते ही काफी प्रेशर बनता है की ये CA क्या है इसके लिए क्या करना होता है और भी बहुत सारे सवाल नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट Hindipidiaa में और आज हम आपको बतायेगे की CA यानी Charted Accounted कैसे बने इसके लिए क्या क्या प्रोसेस है किस तरीके की पढाई करनी चाहिए और कौन कौन सी एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तो ये सारी जानकारिया आपको मिलेगी


    CA कैसे बने
    CA कैसे बने


    दोस्तों इंडिया में CA बनना उतना आसान नही जितना आपको लगता है लेकिन अगर आप मन लगाकर के पढाई करते है तो आपको एक बेहतर Charted Accounted बनने से कोई नही रोक सकता क्युकी जिंदगी में कुछ भी मुश्किल नही है लेकिन अगर आप अपना मन बना ले तो तो आइये सबसे पहले जान लेते है की आखिर CA क्या है और इसके बाद स्टेप बाय स्टेप जानेगे की CA कैसे बने

    CA क्या है

    CA का फुल फॉर्म होता है Charted Accounted इसमें आपको हिसाब किताब सिखाया जाता है और लोगो को फाइनेंसियली गाइड करना सलाह देना बिजनेस अकाउंटेड टैक्स इत्यादि के बारे में पढाया जाता है जिससे आप बैंकिंग टैक्स या अकाउंटेड आसानी से करके एक अच्छी खासी नौकरी कर सकते है CA की पढाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनीज में जॉब मिल जाती है और एक प्रोफेशनल Charted Accounted बनने के लिए आपको कई सारे एग्जाम पास करने होते है तभी आप एक CA बन सकते है तो आइये अब जानते है की कैसे एक Charted Accounted आप बन सकते है

    CA कैसे बने

    सबसे पहले आपको CPT एग्जाम के लिए रजिस्टर करे अगर आप अभी स्कूल में पढाई कर रहे है और आप आगे जाकर एक सकते है Charted Accounted बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करनी होगी जैसे ही आप 10वी पास कर लेते है इसके बाद आपको CPT एग्जाम के लिए रजिस्टर करना होगा तभी आप 12th के बाद CA का पहला एंट्रेंस टेस्ट दे सकते है जिसका फुल फॉर्म COMMON PROFICIENCY TEST और इसका रजिस्ट्रेशन करने के आपको www.icai.org पर जा सकते है

    1. CPT क्लियर करे

    जैसे ही आप 12th पास हो जायेगे उसके बाद आप CPT यानी COMMON PROFICIENCY TEST दे तो इस एंट्रेंस एग्जाम में आपसे एकाउंटिंग, मार्केट टाइम लोन, इकोनॉमिक इत्यादि के उपर सवाल पूछे जाते है तो ध्यान रहे की आपको हर सब्जेक्ट में कम से कम 30% स्कोर करना है एंट्रेंस एग्जाम में और सभी को मिलाकर कुल आपका 50% स्कोर होना चाहिए CPT को क्लियर करने के लिए

    एक और बात का ध्यान दे की ये कोर्स CPT 2018 की है आने वाले समय में इसके पाठ्यक्रम बदल भी सकते है इसीलिए ज्यादा जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org को विजिट करे

     
    2. CPT एग्जाम सिलेबस

    पेपर 1  : Fundamentals of Accounting

    पेपर 2  : Quantitative Aptitude

    पेपर 3A : Mercantile Law

    पेपर 3B : General Economics

    पेपर 4A : General English

    पेपर 4B : Business Communications and ethics  

     

    3. IPCC के लिए रजिस्टर और क्लियर करे  

    IPCC का फुल फॉर्म Integrated Professional Competence Course होता है जोकि आप CPT एग्जाम क्लियर करने के बाद कर सकते है ये CA यानी Charted Accounted बनने का अगला चरण होता है IPCC रजिस्टर करने के बाद इसमें 2 अलग अलग एग्जाम होते है ग्रुप 1 और ग्रुप 2

    ग्रुप 1

    पेपर 1 : एकाउंटिंग

    पेपर 2 : बिजनेस लाज,एथिक्स और कम्युनिकेशन

    पेपर 3 : कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट

    पेपर 4 : टैक्सेशन

    ग्रुप 2

    पेपर 5 : एडवांस्ड एकाउंटिंग

    पेपर 6 : ऑडिटिंग एंड अस्सुरेंस

    पेपर 7 : इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट

     

    तो इन सभी एग्जाम में पास होने के लिए आपके कम से कम हर सब्जेक्ट में 40%  मास्क होने चाहिए और आपका टोटल पर्सेनटेज 50% होना चाहिए IPCC के बाद बाद आपको ITT और ओरिएण्टेशन की ट्रेनिंग लेनी होगी जोकि करीब 100 घंटे की होती है और इसके बाद जब आप IPCC का एग्जाम देंगे तो वहा पर आपको बताया जाता है की ये कैसे करे

    4. CA फाइनल कोर्स क्लियर करे

    जैसे ही आप IPCC क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको 3 साल की प्रक्टिकल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होता है तो ध्यान रहे जैसे ही आप 3 साल पुरे होने के 6 महीने पहले ही CA के फाइनल एग्जाम दे सकते है इसमें आपको बहुत ही एडवांस स्तर पर एग्जाम क्लियर करना होता है इस एग्जाम को भी दो ग्रुप में बंटा जाता है ग्रुप 1 और ग्रुप 2 और ये एग्जाम काफी मुश्किल होता है क्युकी ये फाइनल एग्जाम है और इसके बाद आप CA बन जायेगे


    ग्रुप 1

    पेपर 1 : Financial Reporting

    पेपर 2 : Strategic Financial Management

    पेपर 3 : Advanced Auditing and Professional Ethics

    पेपर 4 : Corporate and Allied Laws

     

    ग्रुप 2

    पेपर 5 : Advanced Management Accounting

    पेपर 6 : Information System Control and Audit

    पेपर 7 : Direct Tax Laws

    पेपर 8 : Indirect Tax Laws


    निष्कर्ष 

    तो जैसे ही आप फाइनल इयर में ये सभी एग्जाम क्लियर कर लेते है तो अब आप को ICAI कम्पनी में अपने आपको रजिस्टर करना होगा एक Charted Accounted की तरह तभी आप एक CA कहलायेगे इसके बाद किसी भी कम्पनी में Charted Accounted की तरह आसानी से जॉब कर सकते है और अच्छी खासी सैलरी भी पा सकते है और ICAI हर साल जून और दिसम्बर में एग्जाम कंडक्ट कराती है

    तो ये सब जानकारी के आलावा हमे पता है की आपके मन में बहुत सारे सवाल चल रहे है तो आइये कुछ सवालों के उपर भी नजर डालते है जो आपके लिए बेहद जरूरी है 


    इसे भी पढ़े 


    विडियो 

    अगर आपको इस लेख CA कैसे बने || How to become a CA के बारे में कुछ और जानना है तो इस विडियो को देखे 





    FAQ


    Q. CPT के एग्जाम कब होते है ?

    A.  हर साल जून और दिसम्बर में 


    Q. CA के IPCC और फ़ाइनल एग्जाम कब होते है ? 

    A. हर साल मई और नवम्बर में 


    Q. क्या आर्ट्स के स्टूडेंट भी CA कर सकते है ?

    A. जी हां बिलकुल कर सकते  है 


    Q. CA बनने के लिए 12th में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए ?

    A. परसेंट मायने नही रखता है बस 12 पास होने चाहिए


    Q. CA कितने साल का कोर्स है ?

    A. कुल मिलकर 5 साल का कोर्स है 

    एक टिप्पणी भेजें

    Welcome to Hindipidiaa.Online

    और नया पुराने