How to recover  delete instagram account 2021 instagram account recovery

 

डिलीट Instagram अकाउंट वापस कैसे लाये, How to recover  delete instagram account 2021


How to recover  delete instagram account 2021
How to recover  delete instagram account 2021


आज इस पोस्ट में हम बात करेगे की आजकल एक बच्चे की विडियो शेयर मात्र करने से आपका instagram अकाउंट डिलीट हो जा रहा है और साथ में अगर आपका फेसबुक भी instagram से लिंक है तो वह भी डिलीट हो जा रहा है |तो बहुत से यूजर ने instagram से अपील भी की है अकाउंट को रिकवर करने के लिए लेकिन बहुत कम लोगो को ही वापस जवाब आ रहा है क्युकी बहुत से लोगो ने मेल किया है   तो आज हम आपको बतायेगे की कैसे आपका अकाउंट open होगा How to recover  delete instagram account 2021

How to recover  delete instagram account 2021

Step 1. सबसे पहले तो  आपको Instagram Help Centre पेज पर जाना है.

Step 2. अब आपको यहाँ पर एक form दिखेगा, इस form को अच्छे से भरना होगा.

इसमें आपको अपना instagram नाम, email  instagram username mobile number और description वाले option में आपको बताना है की आपने क्या गलती की है जिस वजह से आपका अकाउंट बंद हो गया था और send पर click कर देना है.

और कुछ समय तक आपको इन्तजार करना है 

Step 3. अब आपको कुछ ही देर में facebook से email आयेगा उसमे एक code होगा  और उस ईमेल में कुछ और भी लिखा होगा.

Step 4. अब आपको एक सफ़ेद पेपर लेना है A4 size का जिसमे लाइन नही होनी चाहिए. उस पेपर में Blue ball pen से अपना नाम और उसके नीचे username और फिर वो code लिख देना है जो आपको email पर मिला था.

Step 5. अब आपको उस Page को अपने हाथ में पकड़ लेना है

और अपने भाई या बहन से कह कर आपकी Photo लेनी है

और उस फोटो को email के reply में send कर देना है 

Step 6. Photo Send करने के बाद में 7 दिन के अंदर आपको instagram account recover हो जाएगा

और अगर आपका Instagram account recover नही हो तो आपको फिर से अप्लाई करना होगा

Step 8. आपको मेल आने का इंतज़ार करना पड़ेगा यही एक तरीका है की आप अपने अकाउंट को वापस ला सकते है अगर आप यू ट्यूब या google के बताये गए तरिके से वापस लाने की कोशिश करेगे  तो आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट हो सकता है

 

एक टिप्पणी भेजें

Welcome to Hindipidiaa.Online

और नया पुराने